/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/06/fghfgh-59.jpg)
मलाइका अरोड़ा( Photo Credit : social media)
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसस में से एक हैं. किसी न किसी वजह से वो चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लोगों की ट्रोलिंग का भी शिकार होती रहती हैं. उन्हें कभी शादी को लेकर ट्रोल किया गया है तो वहीं उनके पहनावा और लुक्स को लेकर भी वो ट्रोल हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बयान साझा किया है. एक समय था जब उन्हें सेक्सी बॉम्बशेल कहा जाता है. एक्ट्रेस ने बातों में ये भी बताया कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, इससे उनको कैसे फर्क पड़ता है.
हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने कहा कि जब आपको सेक्सी बॉम्बशेल समझा जाता है तो कोई भी आपको गंभीरता से नहीं लेता है. यही लोग उनके बारे में सबसे लंबे समय तक सोचते रहे. मलाइका ने कहा, यह उन्हें परेशान करता था कि कैसे लोग उनके बारे में सिर्फ एक 'महान शरीर' और 'अच्छे चेहरे' के रूप में सोचते थे. वह इस छवि से अलग होना चाहती थी और ऐसा करने के लिए उसने खुद पर काम किया.
ये भी पढ़ें-Dharmendra : 87 की उम्र में भी फिट हैं धर्मेंद्र, रोज करते हैं स्विमिंग
आत्मविश्वास कभी नहीं रहा मुद्दा
आगे बताते हुए, उन्होंने कहा कि उनके लिए आत्मविश्वास कभी कोई मुद्दा नहीं रहा. अगर कोई एक चीज है जो उसके पास अच्छी मात्रा में है, तो वह है आत्मविश्वास. आज, वह शांत और समझदार महसूस करती है, जब वह बड़ी हो रही थी तो वह निश्चित रूप से ऐसी नहीं थी. मलाइका ने यह भी याद किया कि वह लगातार आंतरिक कलह से जूझ रही थीं. उसके अनुसार, वह पैदाइशी हसलर है, और वह हसलर ही मरेगी.
मलाइका (Malaika Arora) ने हाल ही में गुरु रंधावा के साथ 'तेरा की ख्याल' नामक एक गीत में एक्टिंग की है. गाने को गुरु रंधावा ने गाया है, उन्होंने रॉयल मान के साथ गीत भी लिखे. गाने को संजय ने कंपोज किया है और वीडियो निर्देशन बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने किया है. मलाइका के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो, वह वर्तमान में अर्जुन कपूर (ArjunKapoor) के साथ रिश्ते में है. इसी बीच एक्ट्रेस की दोबारा शादी करने की खबरें भी सामने आई है. अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.