Arjun Kapoor-Malaika Arora: अर्जुन कपूर के लुक पर फिदा हुईं मलाइका अरोड़ा, इंस्टा स्टोरी शेयर कर कही ये बात

अर्जुन कपूर ने KWK सीजन 8 के नए एपिसोड की शोभा बढ़ाई. इसके प्रीमियर से पहले उन्होंने डैशिंग लुक वाली एक तस्वीर पोस्ट की. अब इस पर उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने रिएक्ट किया है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
arjun malaika

Arjun Kapoor-Malaika Arora( Photo Credit : Social Media )

Arjun Kapoor New Look: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का रिश्ता आखिरकार जग जाहिर हो गया है.  अपनी प्यारी छुट्टियों की तस्वीरों, गर्मजोशी भरे इंस्टाग्राम पोस्ट और प्यार भरे नोट्स के साथ, वे बी-टाउन के ट्रेंडिंग कपल्स में से एक बन गए हैं.  पहले के अपोजिट, सेलेब्स पीडीए में शामिल होने और एक-दूसरे की पोस्ट पर प्यारे कमेंट्स करने से नहीं हिचकिचाते. अब भी कुछ ऐसा ही हुआ, मलाइका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अर्जुन की तस्वीर पोस्ट की. साथ ही उसे एक इंट्रेस्टिंग कैप्शन भी दिया. 

Advertisment

बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की नई तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट
जिस जोड़े ने एक समय अपने रिश्ते को छुपाया था और अपने लव स्टोरी के बारे में चुप्पी साध रखी थी, उन्होंने आखिरकार अपने रिश्ते के बारे में खुलासा कर दिया है. दोनों  एक्टर्स को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. अर्जुन कपूर और मलाइका  अरोड़ा एक-दूसरे के साथ बिताए गए प्यारे समय की झलकियाँ शेयर करते रहते हैं.  लेकिन हाल ही में, एक्ट्रेस और कलाकार ने इमोजी के साथ अपनी गर्लफ्रेंड की एक तस्वीर पर रिएक्शन भी दिया.  

publive-image

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने इशकजादे एक्टर की तस्वीर दोबारा पोस्ट की.  अरोड़ा ने इस पर एक फायर इमोजी भी जोड़ा और लिखा, 'Tonite on #kwk.'  

यह भी पढ़ें - Raj Kapoor Birth Anniversary: राज कपूर ने बॉलीवुड को दी ये ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में, नरगिस संग हमेशा जुड़ा रहा नाम

जाहिर तौर पर, अभिनेता ने यह तस्वीर करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 में आदित्य रॉय कपूर के साथ सोफे पर बैठने से कुछ घंटे पहले पोस्ट की थी.  इसमें स्टार एक व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में कूल लग रहे थे.  उन्होंने इसमें एक एसिड-वॉश डेनिम जैकेट भी पेयर किया. 

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की
टॉक शो के दौरान, केजेओ ने कपल के रिश्ते की गहराई से जांच की और यह पता लगाया कि वे लाइफ के इस मोड़ पर कहां हैं.  उन्होंने एक्टर से यह भी पूछा कि क्या वे इसे अगले लेवेल पर ले जाने का प्लान बना रहे हैं. अर्जुन कपूर ने जवाब देते हुए कहा, “मैं जहां हूं वहां बहुत खुश हूं.  उन्होंने कहा, ''इस आरामदायक खुशहाल जगह में हमें जो कुछ भी करना पड़ा, उससे हम बच गए लेकिन मैं अभी किसी खास चीज के बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि इस बारे में अकेले बात करना रिश्ते के लिए सही नहीं होगा. ''

Koffee With Karan Entertainment News in Hindi Entertainment News Arjun Kapoor-Malaika Arora Arjun Kapoor Aditya Roy Kapur karan-johar Malaika Arora
      
Advertisment