नई दिल्ली:
ये तो अब जगजाहिर हो चुका है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा रिलेशनशिप में हैं. दोनों ही स्टार्स इनदिनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं. जिसकी कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं.
वैसे हाल ही में मलाइका ने अपनी एक नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिस पर अर्जुन कपूर ने उनसे फोटो क्रेडिट की मांग की. खास बात ये है कि अर्जुन कपूर के इस मांग पर अर्जुन के चाचा संजय कपूर ने भी चुटकी लेते हुए उनसे फोटो क्रेडिट देने के लिए कहा.
View this post on InstagramBasking in neon ....#mycolouroftheseason#nyc#
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on
दरअसल, मलाइका ने ग्रीन रंग के नियॉन कलर की ड्रेस पहनकर एक फोटो शेयर की. उनके इस फोटो पर संजय कपूर ने पूछा- यह फोटो किसनी खींची बताओ? इसपर अर्जुन ने भी फोटो क्रेडिट की डिमांड कर दी...
View this post on InstagramHappy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor ... love n happiness always
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on
बता दें कि अर्जुन कपूर अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मलाइका के साथ न्यूयॉर्क वेकेशन पर रवाना हो गए थे. जहां से दोनों ही स्टार्स की अब तक कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. फिलहाल ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.