Advertisment

Arbaaz Khan की इस आदत की वजह से Malaika Arora ने लिया था तलाक!

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री का एक चर्चित कपल रहा है. ये जब साथ थे तब भी हमेशा सुर्खियों में रहते थे और आज जब अलग-अलग हैं तो भी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में रहते हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Arbaaz khan malaika arora

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

न्यूज नेशन: अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री का एक चर्चित कपल रहा है. ये जब साथ थे तब भी हमेशा सुर्खियों में रहते थे और आज जब अलग-अलग हैं तो भी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में रहते हैं. इनकी जोड़ी को बॉलीवुड का आइडल कपल माना जाता था. इनके तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था. साल 1998 में शादी के रिश्ते से बंधे ये दोनों साल 2016 में अलग हो गए. तलाक तो आपसी सहमति से हुआ लेकिन इस खबर को हजम करना फैन्स के लिए इतना आसान नहीं था.

इनके तलाक की खबर सुनकर सभी हैरान थे. क्योंकि इससे पहले कभी अरबाज और मलाइका के बीच किसी मन-मुटाव या तनातनी की कोई खबर नहीं थी. सभी को लगा कि ऐसा क्या हुआ जो मलाइका और अरबाज अलग हो गए. कितने समय तक तो उनक नाम भी मलाइका अरोड़ खान ही दिमाग में रहता था लेकिन जल्द ही उन्होंने इस टाइटल को खुद से अलग कर लिया. हालांकि बात वहीं की वहीं थी कि आखिर तलाक क्यों हुआ. खबरें आने लगीं कि मलाइका को अरबाज की आदतें पसंद नहीं थीं. इस वजह से दोनों अलग हो गए. मीडिया में आ रही इन रिपोर्ट्स को मजबूती तब मिली जब मलाइका ने खुद ये बातें बताईं.

यह भी पढ़ें: पूरे दिन पानी नहीं पीती थीं एक्ट्रेसेज, सुविधा के नाम पर होता गंदा कॉमन टॉयलेट!

नेहा धूपिया के शो में मलाइका ने कहा, वह बेहद केयरलेस इंसान हैं. अगर कहीं से कोई चीज उठाते हैं तो उसे वापस नहीं रखते. ये बात मुझे बहुत परेशान करती है. वे कभी भी अपनी गलती नहीं मानते. मुझे उनकी ये आदत बिल्कुल पसंद नहीं. मलाइका की बातों से पता लगा कि वे अरबाज की छोटी-छोटी बुरी आदतों से काफी परेशान थीं. यह उनके अलग होने की वजह बनी.

अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं दोनों

मलाइका से अलग होकर अब अरबाज Giorgia Andriani को डेट कर रहे हैं और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होती हैं.

Arjun Kapoor Arbaaz khan Malaika Arora
Advertisment
Advertisment
Advertisment