अर्जुन कपूर को लेकर मलाइका ने दिया बिंदास जवाब, कहा- हॉट और ईमानदार

मलाइका इन दिनों रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट को जज कर रही हैं. इस शो को करण जौहर भी जज कर रहे हैं.

मलाइका इन दिनों रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट को जज कर रही हैं. इस शो को करण जौहर भी जज कर रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अर्जुन कपूर को लेकर मलाइका ने दिया बिंदास जवाब, कहा- हॉट और ईमानदार

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर के चर्चे हैं. हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अपनी सौतेली बहन जाह्नवी कपूर के साथ पहुंचे अर्जुन ने कई चौका देने वाले खुलासे किए. शो के दौरान उन्होंने बताया कि वो अब सिंगल नहीं हैं. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्जुन और मलाइका रिलेशनशिप में हैं क्योंकि दोनों डिनर डेट पर स्पॉट किए गए थे. हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोला है. लेकिन अब इस बीच मलाइका ने करण के सवाल को लेकल बिंदास जवाब दिया है.

Advertisment

बता दें कि मलाइका इन दिनों रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट को जज कर रही हैं. इस शो को करण जौहर भी जज कर रहे हैं. शो के दौरान करण ने मलाइका से अर्जुन के शो में आने को लेकर रिएक्शन जानने की कोशिश की जिसका मलाइका ने बड़ा ही प्यारा जवाब दिया है.

इंडियाज गॉट टैलेंट के दौरान करण, मलाइका से पूछते हैं कि कल रात की कॉफी कैसी लगी तो मलाइका ने कहा, बहुत हॉट, बहुत ईमानदार, मुझे बहुत पसंद आई. खबरों की मानें तो अर्जुन और मलाइका ने मुंबई में मिलकर एक फ्लैट खरीदा है. हालांकि इसकी कोई जानकारी नहीं है कि दोनों वहां रहेंगे या नहीं.

View this post on Instagram

And we are back!!!! Battle of the greens! @kirronkhermp @malaikaarorakhanofficial #toodles

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

अगर अर्जुन कपूर की फिल्मों के बारे में बात करें तो वह जल्द ही 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग भी जारी है. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं. फिल्म 2019 में रिलीज होगी. वैसे अभी हाल ही में अर्जुन परिणीति के साथ 'नमस्ते इंग्लैंड' फिल्म में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.

karan-johar Malaika Arora Arjun Kapoor Koffee With Karan
Advertisment