हिना पांचाल (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड की आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा को उनकी ही हमशक्ल टक्कर देने आई है। मलाइका अरोड़ा की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर सिक्का जमाने में असफल रहती हो लेकिन उनके आइटम सॉन्ग तहलका मचाने में पीछे नहीं रहते है।
मलाइका की हमशक्ल और साउथ फिल्मों की मलाइका यानी हिना पांचाल का आइटम सॉन्ग 'जाने क्यों दे यारो' रिलीज हुआ जो कि काफी वायरल हो रहा है। हिना पांचाल गाने में अपनी खूबसूरती और डांस का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही है।
'जाने क्यों दे यारो' फिल्म को अक्षय आनंद ने डायरेक्ट किया है। इस गाने में कबीर बेदी भी नजर आ रहे है।
इस गाने में हिना मलाइका से कम नहीं लगा रहीं है। साउथ फिल्मों की मलाइका हिना इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें साझा करती रहती है।
और पढ़ें: 'पद्मावती' ने अक्षय की 'पैडमैन' और अनुष्का की 'परी' के निर्माताओं की बढ़ाई टेंशन
A post shared by Heena Panchal (@theofficialheena) on Nov 26, 2017 at 9:58am PST
A post shared by Heena Panchal (@theofficialheena) on Nov 4, 2017 at 12:15am PDT
A post shared by Heena Panchal (@theofficialheena) on Sep 10, 2017 at 6:25am PDT
हिना कई फिल्मों में अपने डांस का हुनर दिखा चुकी है और किसी भी मायने में हिना मलाइका कम नहीं लग रही है।
और पढ़ें: जोधपुर कोर्ट में नम हुई सलमान की आंखें, हिरण शिकार मामले में सुनवाई आज
Source : News Nation Bureau