मलाइका अरोड़ा की हमशक्ल ने आइटम सॉन्ग में मचाया तहलका, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड की आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा को उनकी ही हमशक्ल टक्कर देने आई है। हिना पांचाल का आइटम सॉन्ग 'जाने क्यों दे यारो' रिलीज हुआ।

बॉलीवुड की आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा को उनकी ही हमशक्ल टक्कर देने आई है। हिना पांचाल का आइटम सॉन्ग 'जाने क्यों दे यारो' रिलीज हुआ।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मलाइका अरोड़ा की हमशक्ल ने आइटम सॉन्ग में मचाया तहलका, वायरल हुआ वीडियो

हिना पांचाल (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड की आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा को उनकी ही हमशक्ल टक्कर देने आई है मलाइका अरोड़ा की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर सिक्का जमाने में असफल रहती हो लेकिन उनके आइटम सॉन्ग तहलका मचाने में पीछे नहीं रहते है

Advertisment

मलाइका की हमशक्ल और साउथ फिल्मों की मलाइका यानी हिना पांचाल का आइटम सॉन्ग 'जाने क्यों दे यारो'  रिलीज हुआ जो कि काफी वायरल हो रहा है हिना पांचाल गाने में अपनी खूबसूरती और डांस का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही है

'जाने क्यों दे यारो' फिल्म को अक्षय आनंद ने डायरेक्ट किया है इस गाने में कबीर बेदी भी नजर आ रहे है

इस गाने में हिना मलाइका से कम नहीं लगा रहीं है साउथ फिल्मों की मलाइका हिना इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें साझा करती रहती है

और पढ़ें: 'पद्मावती' ने अक्षय की 'पैडमैन' और अनुष्का की 'परी' के निर्माताओं की बढ़ाई टेंशन

 हिना कई फिल्मों में अपने डांस का हुनर दिखा चुकी है और किसी भी मायने में हिना मलाइका कम नहीं लग रही है

और पढ़ें: जोधपुर कोर्ट में नम हुई सलमान की आंखें, हिरण शिकार मामले में सुनवाई आज

Source : News Nation Bureau

Malaika Arora heena panchal
Advertisment