मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. अदाकारा इन दिनों अपनी लाइफ को लेकर काफी सारे खुलासे कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'मुझे सेक्स सिंबल कहलाना पसंद है. मुझे सेक्स सिंबल होने का कोई मलाल नहीं है. मैं प्लेन जेन कहलाने के बजाय एक सेक्स सिंबल के रूप में जानी जाऊंगी. मैं बहुत खुश हूं और मुझे ये टैग (सेक्स सिंबल) पसंद है,' अदाकारा ने आगे कहा, 'वो केवल कुछ आइटम गानों तक सीमित नहीं हैं,' एक्ट्रेस के खुलासे सुनकर लोग काफी ज्यादा हैरान हैं.
यह भी पढ़ें : Kajal Aggarwal : बेबी नील के साथ वायरल हुआ काजल अग्रवाल का ये वीडियो, फैंस हुए दीवाने
आपको बता दें कि उन्होंने (Malaika Arora) ये भी कहा कि, 'इंडस्ट्री में 30 से अधिक सालों के लिए प्रासंगिक बने रहना आसान नहीं है. वो खुश हैं कि वो एक Quintessential अभिनेत्री नहीं है, लेकिन फिर भी इंडस्ट्री का एक हिस्सा है, जहां उन्हें वो प्यार और सम्मान मिलता है जो किसी भी अभिनेत्री को मिलता है'. उनके इस इंटरव्यू की काफी चर्चा हो रही है. बता दें कि इस बीच अदाकारा ने जिस तरह से साड़ी को पेयर किया था उसकी काफी चर्चा हो रही है. लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया और उनकी तारीफ की.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'वो साड़ी में बहुत कूल लग रही हैं...उन्हें पसंद आया और उनका चमकता चेहरा वाह...खूबसूरती उनके सबसे अच्छे रूप में.' एक अन्य ने लिखा, 'ये साड़ी लुक कमाल का है,' जबकि तीसरे ने कहा, 'साड़ी मस्त है, बहुत शानदार' कई तो एक्ट्रेस की चमक के भी कायल थे. एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, 'ओह, ये सदाबहार लेडी है.' जबकि दूसरे ने लिखा, 'वो इस उम्र में भी इतनी कैसे चमकती हैं.'
यह भी पढ़ें : Aishwarya Rai से था छत्तीस का आंकड़ा, रानी मुखर्जी को क्यों हो गई थी इतनी नफरत?