/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/29/malaika-77.jpg)
मलाइका अरोड़ा ने पहना अर्जुन के नाम का लॉकेट ( सौजन्य : इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड में शादियों का दौर चल रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी सात फेरे ले सकते हैं. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों कई बार एक साथ नजर आए हैं.
हाल ही में मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपने इश्क का इजहार कर दिया है. मलाइका ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने गले में एक पेंडेंट पहन रखा है. पेंडेंट 'AM' की शक्ल मे है. फोटो से कयास लगाए जा रहे है कि वो A से अर्जुन और M से मलाइका के नाम का पेंडेंट पहनकर अपने प्यार का इजहार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: पूरी दुनिया घूमने के बाद आखिर इसी जगह पर शादी क्यों कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा? जानें उमेद भवन की खासियत
देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई, हालांकि मलाइका ने तुरंत दूसरी फोटो शेयर करके इस बात का खंडन करने की कोशिश की है. मलाइका ने दूसरे तस्वीर भी पेंडेंट पहने ही डाला है जिसमें MA लिखा था, जिसका मतलब है मलाइका अरोड़ा.
View this post on InstagramFully feminine n fully fierce... there is no compromise 💪 @reebokindia @thedivayoga
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on
इस तस्वीर के साथ मलाइका ने लिखा है, 'इस लवली MA पेंडेंट के लिए शुक्रिया वाहबिज. ये मेरे नाम मलाइका अरोड़ा पर है.'
VIDEO: पीहू फिल्म की 'पीहू' से खास बातचीत...
Source : News Nation Bureau