मलाइका और अर्जुन कपूर ने किया रोमांटिक डांस, फैंस बोले-दूसरों की शादी में ही नाचेंगे

पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शामिल हुए. वहीं मलाइका और अर्जुन भी अपना डांस का जलवा फ्लोर बिखरते हुए दिखाई दिए. 

पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शामिल हुए. वहीं मलाइका और अर्जुन भी अपना डांस का जलवा फ्लोर बिखरते हुए दिखाई दिए. 

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Capture      1

मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर ( Photo Credit : social media)

  बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों सोशल मीडिय पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन अपनी कोई न कोई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं. उनके फोटोज और वीडियो कई बार वायरल भी होते हैं. बीती रात कुणाल रावल और अर्पिता मेहता ने प्री वेडिंग बैश पार्टी रखी थी. पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शामिल हुए. वहीं मलाइका और अर्जुन भी अपना डांस का जलवा फ्लोर बिखरते हुए दिखाई दिए. 

Advertisment

अरोड़ा के ब्लॉकबस्टर गाने 'छैय्या छैय्या' पर दोनों ने जबरदस्त डांस किया और इसके हुक स्टेप को भी परफॉर्म किया. गाने पर साथ में डांस करते कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.वीडियो में, मलाइका और गुंडे अभिनेता को शादी की पार्टी में एक साथ पैर हिलाते हुए देखा जा सकता है. अर्जुन ने अपनी मलाइका  के कंधे पर अपना सिर टिका रखा था, क्योंकि वह डांस  शुरू करने से पहले उसका चेहरा पकड़ लेती है. दोनों साथ में डांस करते हुए प्यार में पागल नजर आ रहे थे. ये वीडियो इंटरनेट पर अपलोड होते ही तुंरत वायरल हो गया.

फैंस ने क्या क्या किए कमेंट

कई यूजर्स ने इस कपल को बुरी तरह ट्रोल किया और उन्हें गंदी गंदी  गालियां भी दीं.  पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक ट्रोल ने कहा, "क्या मतलब ये कभी शादी नहीं करेंगे या दूसरों की शादी में ही नाचेंगे." एक अन्य ने कहा, "एक ही गाने पर कितने साल और डांस करेगी ये" एक अन्य कमेंट आया, “जब इसका ये गाना आया था जब अर्जुन कपूर आया था क्या दुनिया में कचरा. वहीं एक्टर्स के लुक की अगर बात करें तो  मलाइका ने लंहगा पहना था. वहीं अर्जुन कपूर ने ब्लैक पैंट सूट पहना था. दोनों ने 2019 में ऑफिशियली अपने रिलेशनशिप के बारे में जानकारी दी थी.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News Malaika Arora Arjun Kapoor latest entertainment
Advertisment