/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/18/ajay-devgn-36-5-15.jpg)
लोगों को एक बार फिर गुदगुदाने के लिए फिल्म टोटल धमाल आने वाली है. आज फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें फिल्म के सभी स्टारकास्ट एकसाथ नजर आ रहे हैं. पोस्टर में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा एक साथ नजर आ रहे हैं. पोस्टर के रिलीज के साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. फिल्म का ट्रेलर 21 जनवरी को रिलीज होगा.
बता दें कि टोटल धमाल में क्रिस्टल नामक एक बंदर की भी एंट्री हो रही है, जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुका है. क्रिस्टल ने हैंगओवर 2, नाईट एट म्यूजियम जैसी कई फिल्मों में किया है. फिलहाल क्रिस्टल की यह पहली हिंदी फिल्म है.
And here comes the first look poster of #TotalDhamaal... Trailer on 21 Jan 2019... 22 Feb 2019 release. pic.twitter.com/P3aEAUlS3b
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2019
'टोटल धमाल' कॉमेडी फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इसकी दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' थी. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद और जावेद जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
बता दें कि इस फिल्म में लंबे समय के बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेगी. वहीं अजय देवगन के साथ भी माधुरी ने लंबे समय से काम नहीं किया था.