/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/project-k-32.jpg)
Project K( Photo Credit : FILE PHOTO)
प्रभास, दीपिका पादुकोण-स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट K'लगातार सुर्खियां बढोर रहा है. फिल्म में प्रभास, दीपिका के अलावा दिशा पटानी और कमल हसन भी हैं. यह तेलुगू सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक वैजयंती मूवीज द्वारा बनाई गई है. फिल्म 'प्रोजेक्ट K'का ट्रेलर 20 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज करने की खबरें भी सामने आ रही है. वहीं खबरों की माने तो फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के मेकर्स फिल्म के मेन एक्टर दीपिका पादुकोण और अभिनेता प्रभास के फैंस को फ्री मर्चेंडाइज देंगे.
The First Drop is here!
Grab Free Limited Merch of #ProjectK now.
#WhatisProjectKpic.twitter.com/9veSbklQoP
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) July 8, 2023
जानकारी के मुताबिक, मेगास्टार अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत द मोस्ट फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के मेकर्स ने कॉमिक-कॉन में लॉन्च करेंगे. जो सैन डिएगो कॉमिक-कॉन 2023 में लॉन्च होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी. फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टार कास्ट दीपिका पादुकोण और प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी भी शेयर करते हुए बताया है कि दीपिका और प्रभास के समान को फ्री मर्चेंडाइज देंगे, यानी की फिल्म से जुड़े सेलेब्स के इन सामानों के फैंस को फ्री में दिया जाएगा.
प्रभास और दीपिका स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का टाइटल रिलीज डेट और ट्रेलर 20 जुलाई को कॉमिक कॉन में किया जाएगा. फैंस भी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फैंस 'प्रोजेक्ट K' के बारे में और अधिक जानने के लिए एक्साइटेड हैं. फैंस के क्यूरोसिटी का जवाब देते हुए, फिल्म के मेन कालाकर बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "#ProjectK क्या है? दुनिया जानना चाहती है.
यह भी पढ़ें- 72 Hoorain box office collection Day 2: अशोक पंडित की फिल्म मुंह के बल गिरी, जाने अब तक की कमाई
सी. असवानी दत्त की वैजयंती मूवीज़ द्वारा निर्मित और प्रशंसित फिल्म निर्माता नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, 'प्रोजेक्ट K' एक द्विभाषी फिल्म है, जिसे विभिन्न स्थानों पर हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है. यह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में दीपिका पहली बार डेब्यू भी है.
Source : News Nation Bureau