Adipurush: बदले गए हनुमान के विवादित डायलॉग, जानें क्या है नया ?

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान एक्टेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के मेकर्स ने ऑडियंस के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए फिल्म के कई डायलॉग बदल दिए गए हैं. फिल्म आदिपुरुष' को अपने डायलॉग के लिए काफी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा.

author-image
Garima Sharma
New Update
hanuman

Adipurush( Photo Credit : File Photo)

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान एक्टेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के मेकर्स ने ऑडियंस के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए फिल्म के कई डायलॉग बदल दिए गए हैं. फिल्म आदिपुरुष' को अपने डायलॉग के लिए काफी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा. क्योंकि लोगों को लगा कि यह रामायण का मजाक बनाया जा रहा  है. खासकर, भगवान हनुमान का डायलॉग 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की' को काफी क्रिटिसिज्म मिली. फैंस इस डायलॉग पर भड़क गए और इसे 'टपोरी' भाषा करार दिया. ऑडियंस की फीलिंग को ध्यान में रखते हुए, कुछ डायलॉग में बदलाव किया गया है, और सिनेमाघरों में फिल्म में शो पर रोक लगा दी गई है.

Advertisment

जलेगी तेरे बाप की' डायलॉग को बदला गया

'जलेगी तेरे बाप की' डायलॉग को बदलकर 'तू अंदर कैसे घुसा... तू जनता भी है कौन हूं' से बदलकर 'कपड़ा तेरी लंका का... तोह जलेगी भी तेरी लंका' कर दिया गया है. डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जिन्हें लोगों ने फिल्म देखने के बाद जान से मारने की धमकी दे डाली थी. फिल्म में बाकि डायलॉग्स भी बदले गए  हैं, "जो हमारी बहनो...उनकी लंका लगा देंगे'' की जगह 'जो हमारी बहनो... उनकी लंका में आग लगा देंगे' ने ले ली है. सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया.

यह भी पढ़ें- क्या रणबीर-आलिया के साथ नजर आएंगे KGF स्टार ?, जानिए यश का जवाब

मुंतशिर ने क्रिटिसिज्म पर फीडबैक दी

रिहाई के एक दिन बाद, डायलॉग लिखने वाले मुंतशिर ने क्रिटिसिज्म पर फीडबैक दी थी. उन्होंने कहा था कि जब दादी और नानी बड़े होकर कहानियां सुनाती थीं तो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाता था. कई स्टोरीटेलर ने भी उन्हीं डायलॉग का यूज किया. इसमें कोई नई बात नहीं है, या फिर इन डायलॉग्स का इस्तेमाल पहली बार नहीं किया गया है 'आदिपुरुष' में प्रभास और कृति सेनन ने राघव और जानकी की भूमिका निभाई है. जबकि सैफ अली खान को लंकेश के रोल में देखा गया.

Source : News Nation Bureau

adipurush hindi adipurush teaser adipurush dailogue change Adipurush Movie Adipurush review
      
Advertisment