26/11 में शहीज हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक मेजर 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार आदिवि सेष लीड रोल में है।
फिल्म हिंदी, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।
फिल्म मेजर में संदीप उन्नीकृष्णन के साहस और पराक्रम को दिखाया जाएगा। एक्टर आदिवि सेष संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका में हैं। जिसकी झलक हाल में रिलीज हुए टीजर में दिखाई गई।
महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज के सहयोग से सोनी पिक्च र्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित मेजर का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है। इसमें आदिवासी शेष, शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा जैसे शानदार स्टार हैं।
यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS