/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/07/70-000_hu3sz.jpg)
दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण EMAs अवॉर्ड्स में न सिर्फ रैंप वॉक किया, बल्कि उन्होंने अवॉर्ड भी प्रजेंट किया। जहां चारों और दीपिका की ड्रेस और ईएमए में उनके लुक्स की तारीफ हो रही थी, वहीं कोई था जिसे दीपिका बिलकुल रास नहीं आईं। जी हां, लंदन के अखबार ने दीपिका की ड्रेस को सबसे घटिया करार दिया और 'बॉलीवुड ब्लंडर' कहा। इस पर दीपिका ने बताया कि वह इस दौरान बहुत ही एक्साइटेड थीं जब उन्हें पता चला कि उन्हें इस मशहूर इवेंट के लिए इनवाइट किया गया है।
उन्होंने बताया कि जब उन्हें यह पता चला तो वह बहुत सर्प्राइज्ड थीं। उन्होंने कहा कि यह उनका बड़प्पन था कि उन्होंने मुझे इनवाइट किया। मैं एमटीवी अवार्ड देखते हुए बड़ी हुई हूं, और मैंने नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे भी इस अवार्ड फंक्शन में रेड कार्पेट पर वॉक करने का और इस ग्लोबल अवार्ड फंक्शन में अवार्ड प्रजेंट करने का मौका मिलेगा।
दीपिका ने कहा कि यह उनके करियर में एक बड़ी उपलब्धि है। मैंने इस बारें में कुछ नहीं सोचा था कि सबको मेरी ड्रैस कैसी लगेगी। इन दिनों जहां दीपिका देश के साथ साथ विदेश में भी अपनी ऐक्टिंग का डंका बजा रही हैं, ऐसे में ये उन्हें 'बॉलीवुड ब्लंडर' कहना सही नहीं होगा।
HIGHLIGHTS
- EMAs अवॉर्ड्स के दौरान मैं बहुत ही एक्साइटेड थीं : दीपिका
- दीपिका की ड्रेस को सबसे घटिया करार दिया
Source : News Nation Bureau