Advertisment

Maidaan Teaser Release: भारत में फुटबॉल का गोल्डन एरा दिखाएगी ये फिल्म

अजय देवगन की भोला थियेटर्स में रिलीज हो गई है और यहां अजय देवगन ने दूसरा धमाका कर दिया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Ajay devgn

अजय देवगन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

अजय देवगन की भोला थियेटर्स में रिलीज हो गई है और यहां अजय देवगन ने दूसरा धमाका कर दिया है. अजय की अगली फिल्म मैदान का टीजर आउट हो गया है. इस फिल्म में 1952 से लेकर 1962 के दौरान भारत में फुटबॉल के गोल्डन एरा पर फोकस किया गया है. यह फिल्म जून में रिलीज हो रही है. एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्में बनाने में माहिर अजय देवगन इस बार भी कुछ नया और हटके लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं.

सोशल मीडिया ने दी शाबाशी

अजय देवगन की 'मैदान' ने टीजर से ही दर्शकों को इंप्रेस किया. अनीष ने लिखा, आज अजय देवगन डे है. सतीश पवार ने लिखा, अजय को इस फिल्म के लिए एक और नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए. निशांत ने लिखा, अजय देवगन सीरियस रोल में...मजा आ गया. स्वरूप ने लिखा, जबरदस्त अजय सर. सिमरन ने अजय पर चुटकी लेते हुए लिखा, एक फिल्म रिलीज हुई नहीं कि दूसरी का प्रमोशन शुरू. अक्षय वाली लाइन पर. दीप ने लिखा, भोला ब्लॉकबस्टर है लिख लीजिए.
  
थियेटर्स में आ गई भोला

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन की फिल्म भोला थियेटर्स में आ चुकी है. फैन्स इसे एक्शन का फुल डोज और ना जाने क्या-क्या कह रहे हैं. अगर इस फिल्म को लेकर यही शुरुआती क्रेज बना रहा तो फिल्म कमाई के मामले में बड़े आंकड़े छू सकती है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. यह फिल्म साउथ इंडियन फिल्म कैशी का ऑफीशियल हिंदी रीमेक है. इससे पहले अजय दृश्यम और दृश्यम-2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं. अब फैन्स को भोला से बहुत उम्मीदें हैं. अजय देवगन की बेटर हाफ काजोल ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की थी. इस तरह की पब्लिसिटी अजय देवगन और भोला के काफी काम आ सकती है.

Ajay Devgn Maidaan
Advertisment
Advertisment
Advertisment