/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/03/mahirakhanwedding8-18.jpg)
mahira khan wedding ( Photo Credit : Social Media)
पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल में शादी की है. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग निकाह कर लिया है. 'हमसफ़र' एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी है. माहिरा ने बिजनेसमैन सलीम करीम को अपना शहजादा बना लिया है. शादी के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पहली बार अपनी शादी की फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. एक रोमांटिक तस्वीर में माहिरा और सलीम एक-दूजे में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी दीवा को अपने इंडियन फैंस से भर-भरकर बधाई मिल रही हैं. साथ कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने भी माहिरा शर्मा को शादी की बधाई दी हैं.
माहिरा खान ने अपना शादी की फोटोज शेयर करते हुए "बिस्मिल्लाह लिखा है. इस फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट लहंगे में बला सी खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं. वहीं उनके पति सलीम करीम भी उसी घूंघट में अपनी दुल्हन को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. माहिरा की इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बधाई दी हैं. सोनम ने लिखा, दुनिया की सबसे खूबसूरत वूमेन को बहुत बधाई, भगवान आपको आशीर्वाद दें. वहीं मौनी रॉय ने भी माहिरा को शादी की शुभाकामनाएं देते हुए लिखा- आप दोनों को तहे दिल से बधाई, भगवान जोड़ी सलामत रखे और हमेशा खुश रहो.
माहिरा ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल भुर्बन में ग्रैंड वेडिंग की थी. उन्होंने अपनी शादी का फुल वीडियो में भी शेयर किया है. इसमें माहिरा अपने बेटे अजलान का हाथ थामे सलीम की ओर बढ़ते नजर आ रही हैं. दुल्हन के लिबास में माहिरा को देख सलीम भावुक भी हो गए थे. फिर दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. माहिरा इस रिश्ते में काफी खुश नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए माहिरा ने सलीम को अपना शहजादा बताया है.
Source : News Nation Bureau