केजरीवाल को झूठ बोलने के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए : दयाशंकर सिंह
राजनीति के राजनाथ : गुरु से राजनेता तक का सफर, हर किरदार में शानदार
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन से जुड़ा टेंडर रद्द
कम दाम पर सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई गिरावट
‘तन्वी द ग्रेट’ देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'फिल्म ने रुला दिया'
'दिल्ली दंगा पूर्व नियोजित साजिश थी', एसजी तुषार मेहता ने शरजील इमाम और खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा
Himachal Disaster: मंडी में वफादार 'रॉकी' ने बचाई 67 लोगों की जान, वीडियो हो रहा वायरल
नदी किनारे पानी पी रहे चीते पर मगरमच्छ का खतरनाक हमला
IND vs ENG: भारत के खिलाफ कैसा है जोफ्रा आर्चर का टेस्ट रिकॉर्ड? लॉड्स में टीम इंडिया के लिए हो सकते हैं खतरनाक

Mahira Khan: मेहंदी पर पीली साड़ी में हसीन लगीं माहिरा खान, सामने आईं Inside Photos

साड़ी (Mahira Khan) को प्रसिद्ध पाकिस्तानी डिजाइनर खदीजा शाह द्वारा डिजाइन किया गया है, जैसा कि उन्होंने अपने कैप्शन में भी बताया है.

साड़ी (Mahira Khan) को प्रसिद्ध पाकिस्तानी डिजाइनर खदीजा शाह द्वारा डिजाइन किया गया है, जैसा कि उन्होंने अपने कैप्शन में भी बताया है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Mahira Khan Mehendi photos

Mahira Khan Mehendi photos( Photo Credit : social media)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) इन दिनों अपने मैरिड फेस को बखूबी एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी की. अब एक्ट्रेस की शादी से अनदेखी फोटो सामने आ रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने मेहंदी सेरेमनी से बहुत सुंदर फोटोज अपलोड की है. एक्ट्रेस की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. रईस  एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने 30 सितंबर को हुए अपने हल्दी समारोह की शानदार फोटो शेयर की है. उनके सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो की एक सीरिज में, दुल्हन को येलो कलर की ऑर्गेनजा साड़ी में देखा जा सकता है.

Advertisment

ब्लाउज पर स्टोनवर्क है. साड़ी (Mahira Khan) को प्रसिद्ध पाकिस्तानी डिजाइनर खदीजा शाह द्वारा डिजाइन किया गया है, जैसा कि उन्होंने अपने कैप्शन में भी बताया है.  मिनिमल लुक के साथ, माहिरा ने एक हाथ में मैचिंग चूड़ियां पहनी हुई थीं और बालों को चोटी में बांधा हुआ था, एक फोटो में एक्ट्रेस (Mahira Khan Mehndi) झूले पर बैठी हुई खुले बालों में नज़र आ रही है. माहिरा ने अपने हाथों पर हल्की मेहंदी लगाई हुई थी और वह अपने दोस्तों के साथ खुशी से पोज दे रही थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

''माशाअल्लाह बहुत प्यारी''

एक्ट्रेस (Mahira Khan) द्वारा शेयर की गई पोस्ट ने एक बार फिर सबका खूब ध्यान खींचा. उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनके लिए प्यार बरसाना शुरू कर दिया.  एक फैन ने लिखा, “एलेक्सा! YJHD से "कबीरा (दोहराना)" चलाएं.एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "माई डार्लिंग...आप किसी भी जोड़े में अच्छी लगती हैं, लेकिन इस में "ज़र्दे की दाग" लग रही है...वाइब्स बहुत पसंद है". एक तीसरे फैन ने लिखा, “उफफफफफफफफफ!!! माशाअल्लाह माशाअल्लाह बहुत प्यारी”. वीडियो में, एक्ट्रेस को फूलों की चादर के नीचे अपने अब पति सलीम की ओर चलते हुए देखा जा सकता है, जिसे उसके भाई और उसका बेटा अजलान ले जा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Mahira Khan Instagram Mahira Khan Raees Mahira khan Latest Hindi news Entertainmnt news in hindi Latest news from bollywood News news nation hindi news national Entertainment News in Hindi mahira khan news
      
Advertisment