'दबंग 3' में एक नहीं दो एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे सलमान खान

महेश मांजरेकर और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं और सई महेश की दूसरी बीवी मेधा मंजरेकर की बेटी हैं

महेश मांजरेकर और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं और सई महेश की दूसरी बीवी मेधा मंजरेकर की बेटी हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'दबंग 3' में एक नहीं दो एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे सलमान खान

सलमान खान (दबंग)

भारत की सफलता के बाद अब इनदिनों सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. एक के बाद ए करके सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दबंग 3 में सलमान एक नहीं दो एक्ट्रेसेस के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में सलमान, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा महेश मंजरेकर की बेटी सई मांजरेकर की भी एंट्री हो चुकी है.

Advertisment

इस बार चुलबुल पांडे को 18 साल का दिखाया जाएगा. उनकी फ्लैशबैक लाइफ में वह सई के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. फ‍िल्‍म में तब की कहानी दिखाई जाएगी जब चुलबुल पांडे को पुलिस की नौकरी नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें: रैपर बनकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गाया 'स्वैगी चुड़ियां', देखें पहली झलक

बता दें कि महेश मांजरेकर और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं और सई महेश की दूसरी बीवी मेधा मंजरेकर की बेटी हैं. फिलहाल दबंग 3 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्‍हा, काजोल देवगन, प्रमोद खन्‍ना, अरबाज खान, माही गिल भी हैं. इस बार फिल्म के गाने में मुन्नी नहीं होगी और गाने में मुन्ना होगा. 'दबंग 3' के निर्माता सलमान खान और अरबाज खान हैं.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan daughter Dabangg 3 mahesh manjrekar love interest
      
Advertisment