/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/19/97-aliabhatt.jpg)
आलिया भट्ट और महेश भट्ट (फाइल फोटो)
फिल्मकार महेश भट्ट अपनी बेटी आलिया भट्ट की उपलब्धि से बहुत खुश हैं। उन्हें श्रीदेवी के हाथों फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। आलिया ने इसकी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की।
इसके बाद महेश भट्ट ने एक ट्वीट में कहा, 'बेहद सुंदर तस्वीर। तुम्हें श्रीदेवी के हाथों अवॉर्ड लेते देखकर खुशी हुई। वह बेहतरीन कलाकार हैं।' आलिया को 'उड़ता पंजाब' में उनकी भूमिका के लिए अवॉर्ड दिया गया। अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म में आलिया ने एक मजदूर की भूमिका निभाई है।
Our favourite princess @aliaa08 wins the Black Lady for her performance in #UdtaPunjab.#JioFilmfareAwardspic.twitter.com/yUEeocqiJy
— Filmfare (@filmfare) February 18, 2017
आलिया फिलहाल 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। वह अयान मुखर्जी की एक फिल्म भी कर रही हैं, जिसका नाम फिलहाल 'ड्रैगन' रखा गया है। इसमें अभिनेता रणबीर कपूर भी हैं।
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह के इस फनी वीडियो का आलिया भट्ट ने कुछ ऐसा दिया जवाब, देखें वीडियो
Source : IANS