/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/20/maheshbhatt-85.jpg)
महेश भट्ट (फाइल फोटो)
Mahesh Bhatt Birthday: बॅालीवुड के सबसे जाने-माने डायरेक्ट महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. 'अर्थ', 'सारांश' और 'जख्म' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) साहब करियर हो या पर्सनल लाइफ, हर जगह उनका नाम विवादों में आता रहा है. फिल्मी दुनिया में वो एक बेहतरीन डायरेक्टर की श्रेणी में आते है. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्में बनाई बनाई है. कहा जाता है कि उनकी निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जिसमें ड्रामा, प्यार सब मौजूद है.
यह भी पढ़ें- जानें क्यों कंगना ने शेयर की ऐसी तस्वीर, पहचानना है मुश्किल
महेश भट्ट ज्यादातर बोल्ड विषयों पर फिल्में बनाते आए है. जिनमें से कई ऐसी फिल्में रहीं है जो उन्होंने अपने निजी जीवन को ध्यान में रखते हुए बनाई है, क्योंकि उनकी जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. महेश भट्ट की अधिकतर फिल्मों में उनकी बायोग्राफी देखने को मिलती है. इस सूची में 'जनम', 'नाम', 'अर्थ', 'जख्म' और 'वो लम्हे' का नाम भी शामिल है. यानी की इन सभी फिल्मों की कहानी उनके खुद (महेश भट्ट) पर या उनके माता-पिता पर आधारित है.
यह भी पढ़ें- स्ट्रीट डांसर्स की मदद के लिए आगे आए वरुण धवन, कही ये बात
दरअसल, महेश भट्ट की लाइफ में लव, रोमांस, ड्रामा और थ्रिल सबकुछ ही मिक्स रहा है. जब महेश कॉलेज में थे तो उन्हें लोरिएन ब्राइट नाम की एक लड़की से प्यार हो गया. बाद में लोरिएन का नाम बदलकर किरन भट्ट रखा गया. किरण, पूजा भट्ट और राहुल भट्ट की मां हैं. ऐसा माना जाता है कि 'आशिकी' फिल्म उन्होंने अपने और किरण के रिश्तों पर ही बनाई थी.
यह भी पढ़ें- साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के फार्महाउस में मिली लाश, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
फिल्म 'वो लम्हें' की कहानी महेश भट्ट और परवीन बॉबी के अफेयर पर बेस्ड बताई जाती है. कहा जाता है कि फिल्में बनाने के दौरान उन्हें परवीन बॉबी से प्यार हो गया था. इससे उनकी पहली शादी में दरार पड़ गई थी लेकिन कुछ समय बाद परवीन से भी उनके रिश्ते बिगड़ गए थे. परवीन के साथ रिश्तें बिगड़ने के बाद उनकी जिंदगी में सोनी राजदान ने एंट्री मारी जिससे उन्होंने अपनी पहली पत्नी किरण को तलाक दिए बिना ही शादी कर ली थी. आलिया भट्ट और शाहीन सोनी राजदान की ही बेटियां है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो