/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/02/25-mahesh.jpg)
महेश बाबू (फाइल फोटो)
दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की आगामी तमिल-तेलुगू द्विभाषीय एक्शन थ्रिलर फिल्म 'स्पाइडर' 23 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 11 अगस्त को रिलीज होगी।
इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'यह फिल्म 23 जून को रिलीज होने वाली थी। चूंकि फिल्म की शूटिंग मई तक खत्म होगी, इसलिए फिल्म के जून में आने की संभावना नहीं है। इसे देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज करने की योजना बनाई है।'
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'बाहुबली 2' का धमाल, चार दिनों में कमाए 650 करोड़
फिल्म में महेश बाबू ने खुफिया विभाग के अधिकारी की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह हैं। पहली बार महेश बाबू और मुरुगादॉस एक साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म में खलनायक की भूमिका में अभिनेता-फिल्म निर्माता एसजे सूर्या हैं। महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी अपने पति की फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
ये भी पढ़ें: राजकुमार राव नहीं बनना चाहते श्रुति हसन के भाई..'बहन होगी तेरी' फिल्म के ट्रेलर में मिलेगा इसका जवाब
First look #spyder ... an AR Murugudoss film 👍
A post shared by Namrata Shirodkar (@namratashirodkar) on Apr 12, 2017 at 10:16am PDT
यहां देखें फिल्म का फर्स्ट लुक:
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS