सुपरस्टार महेश बाबू ने कहा, 'आई डॉन्ट नो' को एंथम बनाएं

सुपरस्टार महेश बाबू आगामी फिल्म 'भारत अना नेनु' में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

सुपरस्टार महेश बाबू आगामी फिल्म 'भारत अना नेनु' में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सुपरस्टार महेश बाबू ने कहा, 'आई डॉन्ट नो' को एंथम बनाएं

सुपरस्टार महेश बाबू (IANS)

सुपरस्टार महेश बाबू आगामी फिल्म 'भारत अना नेनु' में धमाल मचाने के लिए तैयार है। महेश बाबू का कहना है कि उनकी फिल्म का सॉन्ग 'आई डॉन्ट नो' को एक एंथम बनाया जाना चाहिए।

Advertisment

महेश बाबू ने रविवार को ट्वीट किया, 'हमें सीखने को रोजमर्रा की प्रक्रिया बनाए रखना चाहिए। आईए हम 'आई डॉन्ट नो' को एक एंथम बनाएं।'

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने इस गीत को आवाज दी है। यह उनका पहला तेलुगू भाषी गीत है। यह पहली बार नहीं है, जब दोनों साथ काम कर रहे हैं।

इससे पहले महेश बाबू ने फरहान की पहल 'मर्द' के लिए तेलुगू में गाया था, जिसका उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और भेदभाव के प्रति समाजिक जागरुकता फैलाना था।

कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित 'भारत अना नेनु' एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है। इसमें कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में हैं।

और पढ़ें: अजय देवगन की 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर हिट, 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म

Source : IANS

Mahesh Babu i dont know
Advertisment