Advertisment

साउथ के स्टार महेश बाबू #Maharshi में आएंगे नजर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि महेश बाबू 'भारत आने नेनू', 'स्पायडर', 'बिजनेसमैन' और 'पोकिरी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
साउथ के स्टार महेश बाबू #Maharshi में आएंगे नजर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

महेश बाबू (फाइल फोटो)

Advertisment

साउथ के स्टार महेश बाबू बहुत जल्द 'महर्षि' (#Maharshi) फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसमें पूजा हेगड़े और अल्लारी नरेश भी अहम भूमिका निभाएंगे. फिल्म को वामशी पैदीपल्ली (Vamshi Paidipally) डायरेक्ट कर रहे हैं.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 'महेश बाबू की अगली फिल्म महर्षि 25 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग 15 मार्च तक कंप्लीट हो जाएगी.'

ये भी पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay 2 : अनुराग की दुल्हनिया बनी हिना खान की ये तस्वीरें उड़ा देंगी होश

बता दें कि महेश बाबू 'भारत आने नेनू', 'स्पायडर', 'बिजनेसमैन' और 'पोकिरी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

वहीं, पूजा हेगड़े हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वह ऋतिक रोशन के साथ 'मोहन जोदड़ो' में लीड एक्ट्रेस थीं.

Source : News Nation Bureau

Mahesh Babu Maharshi
Advertisment
Advertisment
Advertisment