/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/maheshbabu-62.jpg)
तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने सोमवार को खुलासा किया कि वह सात अगस्त को 'हंबल' नाम से अपना एक कपड़ों का ब्रांड लॉन्च करेंगे.
महेश ने ट्वीट किया, "हमारी 'हंबल' पहल से आज पर्दा उठ रहा है. आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए सभी का धन्यवाद. हमारे लिए दि हंबल कंपनी महज कपड़ों का एक ब्रांड नहीं है, बल्कि यह जीवन का एक तरीका भी है. हम आप सभी का हंबल कंपनी के परिवार में स्वागत करते हैं. इसकी लांन्चिंग के लिए सात अगस्त को तैयार रहें."
यह ब्रांड 'ड्रेस लाइक ए ड्रीम, लीव रियल' टैगलाइन के साथ आएगा.
Our Humbl endeavour unveils today. Thank you all for the astounding response 🤗🤗 For us, The Humbl Co. is not just clothing, it’s a way of life. We welcome you all to the @thehumblco family. Stay tuned for the launch on 7th August! #theHUMBLcopic.twitter.com/eLAR13jBgt
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) July 29, 2019
उल्लेखनीय है कि विजय देवरकोंडा के बाद महेश बाबू दूसरे दक्षिण भारतीय अभिनेता बन जाएंगे, जो अपने कपड़ों का ब्रांड लॉन्च करेंगे.
फिलहाल महेश अपनी आगामी तेलुगू एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं.