'आई लव यू फॉरएवर एवर एंड एवर', Saiyaara फिल्म के वो 5 रोमांटिक डायलॉग जिससे इंप्रेस हो जाएगा आपका पार्टनर
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने और भूस्खलन से तबाही, केदारनाथ यात्रा रोकी गई
बिहार में 99.8 प्रतिशत मतदाताओं का पंजीकरण पूरा हुआ : केसी त्यागी
विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' को सेंसर बोर्ड ने दी रिलीज की मंजूरी
Bihar Elections: SIR मुद्दे पर चिराग पासवान का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा- सबूत है तो दिखाएं
आगरा धर्मांतरण केस: देहरादून की युवती ने खोले कई राज, बोली- प्रेमजाल में फंसा कराया धर्म परिवर्तन
कारगिल विजय दिवस पर चंडीगढ़ में कार्यक्रम, सैनिकों के शौर्य को किया गया याद
ताइवान की सीमा के पास चीन के 17 सैन्य विमान और 7 नौसैनिक पोत देखे गए: ताइवान रक्षा मंत्रालय
हरियाणा सीईटी परीक्षा: कुरुक्षेत्र में विशेष तैयारियां, हजारों परीक्षार्थी कर रहे आवागमन

Mahesh Babu : परिवार संग ऐसे गुपचुप निकले महेश बाबू, वायरल वीडियो देख होगी हैरानी

महेश बाबू (Mahesh Babu) जितना अपने काम को महत्व देते हैं उतना ही वो अपने परिवार को भी. हाल ही में एक्टर अपने परिवार के साथ लंदन में वेकेशन मनाने गए हुए थे. वहीं आज एक्टर को उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ वेकेशन से लौटते हुए देखा गया.

महेश बाबू (Mahesh Babu) जितना अपने काम को महत्व देते हैं उतना ही वो अपने परिवार को भी. हाल ही में एक्टर अपने परिवार के साथ लंदन में वेकेशन मनाने गए हुए थे. वहीं आज एक्टर को उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ वेकेशन से लौटते हुए देखा गया.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
134  120  23909

Mahesh Babu ( Photo Credit : Social Media)

महेश बाबू (Mahesh Babu) जितना अपने काम को महत्व देते हैं उतना ही वो अपने परिवार को भी. हाल ही में एक्टर अपने परिवार के साथ लंदन में वेकेशन मनाने गए हुए थे. वहीं आज एक्टर को उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ वेकेशन से लौटते हुए देखा गया, जब वे हैदराबाद एयरपोर्ट पर अपनी कार की ओर जा रहे थे. तो कुछ लोगों ने उनका वीडियो अपने फोन और कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है ति गौतम और सितारा भी अपने माता-पिता के साथ थे. महेश ने स्काई-ब्लू टोपी और बिस्किट कलर की टी-शर्ट के साथ ग्रे डेनिम जैकेट पहना था और हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan : शाहरुख खान ने गुमनाम होकर की अंजलि सिंह के परिवार वालों की मदद, पिता के नाम से खोला है एनजीओ

आपको बता दें कि महेश के लंदन वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुए थे. कुछ दिनों पहले नम्रता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्हें लंदन में अपने करीबी दोस्तों के साथ डिनर करते हुए देखा गया था.  उनके इस फैमिली वेकेशन में नम्रता के छोटे भाई, बड़ी बहन शिल्पा शिरोडकर और उनके पति अप्रेश रंजीत भी शामिल हुए थे.

जानकारी के लिए बता दें कि लंदन में महेश अपनी छुट्टी मनाने के बाद अपनी आने वाली फिल्म 'एसएसएमबी 28' की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे, जिसे त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित किया जाएगा. फिल्म में महेश बाबू के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में होंगी. वहीं श्रीलीला एक और प्रमुख भूमिका के लिए बातचीत कर रही हैं. निर्माता इस फिल्म को महेश के जन्मदिन पर यानी 9 अगस्त को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि द मेकर्स महेश बाबू की 28वीं फिल्म होगी. 

Entertainment News in Hindi Mahesh Babu latest entertainment news namrata shirodkar entertainment news update SSMB 28 Hyderabad Airport Gautham and Sitara
      
Advertisment