/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/24/rahul-gandhi-27.jpg)
राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)
Maharashtra Assembly Election Result 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में आने वाला है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Election 2019) में खड़े उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज हो जाएगा. शुरुआती रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 169 से ज्यादा सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 96 सीटों पर आगे चल रही है.
इन्हीं शुरुआती रुझानों पर अब अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने अपना रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें: Election Results 2019: सोशल मीडिया पर छाया है बॉलीवुड प्रोड्यूसर का ये Tweet, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी का जादू...
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट से कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है. कमाल आर खान (KRK) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र से कांग्रेस पूरी तरह से साफ होती दिख रही है और इसका सारा श्रेय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जाता है. कांग्रेस पार्टी को बचाना है तो उन्हें अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, गुलाम नबी आजाद, मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा.'
यह भी पढ़ें: जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे रणबीर-आलिया, इस देश में होगी शादी!
Congress is totally finished in Maharashtra and all credit goes to @RahulGandhi. He must throw out leaders like #AhmedPatel#digvijaysingh#ghulamNabiAzad#ManiShankarAiyar etc from the party if he wants to save congress.
— KRK (@kamaalrkhan) October 24, 2019
आपको बता दें पहले भी कमाल आर खान (KRK) सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखते आए हैं. कमाल ने फिल्म 'देशद्रोही' (Deshdrohi) निर्देशित की थी. इस फिल्म में निर्देशक होने के साथ-साथ वो एक्टर के तौर पर भी नजर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'एक विलेन' (Ek Villain) में भी छोटा सा रोल निभाया था. कमाल कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में भी नजर आ चुके हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो