/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/24/modi-36.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Election 2019) में खड़े उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज हो जाएगा. 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को जनता ने 3,237 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम की कैद की थी, जिसके नतीजे आज आएंगे. नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद आगे चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी चुनाव को लेकर जोरदार रिएक्शन भी आ रहे हैं. बॉलीवुड सितारे भी अपने तरीके से चुनाव के रिजल्ट पर अपनी राय रख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पूजा भट्ट ने अपनी इस बुरी लत पर किया खुलासा, कहा- अपने अंदर के राक्षस से लड़ाई...
हाल ही में बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्वीट किया है. अशोक पंडित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को टैग करते हुए ट्वीट किया है. अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं देवेंद्र फडणवीस, मनोहर लाल खट्टर को इस विधानसभा चुनाव में मिलने वाली जीत के लिए पहले ही ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जादू अभी भी जारी है.'
यह भी पढ़ें ः Haryana-Maharashtra Election Results 2019 Live: हरियाणा में कांटे की टक्कर, किंगमेकर की भूमिका में दुष्यंत चौटाला
I Congratulate @Dev_Fadnavis@mlkhattar in advance for their victory with a huge margin in the #AssemblyElections2019. @narendramodi magic to continue. #LutyensMedia#UrbanNaxals#TukdeTukdeGang#AwardWapsigang#TheKhanmarketgang to hold condolence meeting today late eve.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 24, 2019
अशोक पंडित (Ashoke Pandit) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इस चुनावी मैदान में कुल 3,237 उम्मीदवारों में से केवल 236 महिलाएं हैं और शेष 3,001 पुरुष हैं. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों का है. भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर 164 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 14 प्रत्याशी सहयोगी दलों के हैं. जबकि इस बार शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़े थे और क्रमश: 63 और 122 सीटों पर जीत हासिल की थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो