Maha Shivratri 2022: इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखी है शिव की भक्ति

इस साल महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का त्योहार 1 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में कई फिल्में हैं जिनमें शिव की महिमा दिखाई गई है

इस साल महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का त्योहार 1 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में कई फिल्में हैं जिनमें शिव की महिमा दिखाई गई है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shiv bhakti songs

इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखी है शिव की भक्ति( Photo Credit : फोटो- @Zee Music Company Instagram)

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का त्योहार 1 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में कई फिल्में हैं जिनमें शिव की महिमा दिखाई गई है. एक तरफ जहां 'ओह माई गॉड' (2012) और 'पीके' (2014) जैसे फिल्में हैं जिनमें धर्म को एक दूसरे तरीके से दिखाया गया वहीं दूसरी तरफ कुछ बॉलीवुड फिल्मों के निर्माताओं ने ऐसी फिल्में भी बनाई हैं जिनमें शिव की महिमा दिखाई गई है. आइए देखते हैं ऐसी फिल्मों की लिस्ट.

केदारनाथ

Advertisment

उत्तराखंड के पहाड़ो के बीच बसे केदारनाथ की खूबसूरती को दिखाती ये फिल्म हिट साबित हुई थी. फिल्में के गानों ने भी दर्शकों का दिल जीता था. आज भी लोग इस फिल्म के गाने को पसंद करते हैं. शिव की महिमा को बताता फिल्म का मशहूर गाना 'नमो नमो' शिव भक्तों के फेवरेट है. फिल्म में केदारनाथ में हुई त्रासिदी को दिखाया गया था. फिल्म की कहानी मुक्कू (सारा अली खान द्वारा अभिनीत) और एक मुस्लिम कुली मंसूर (दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो केदारनाथ की यात्रा के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं. 

शिवाय:

अजय देवगन-स्टारर 'शिवाय' में 'बोलो हर हर' गाना है जो शिव भक्तों का फेवरेट बन चुका है. फिल्म में अजय देवगन ने शिवाय नाम के एक पर्वतारोही का किरदार निभाया था. फिल्म के गाने में बताया गया था कि भगवान शिव सभी बुराईयों का विनाश करते हैं. बता दें कि अजय देवगन सच्चे शिव भक्त हैं उन्होंने अपने शरीर पर शिव के चेहरे के साथ-साथ ओम के चिन्ह का टैटू भी करवाया है.

बाहुबली

महाशिवरात्रि का भक्तों को इंतजार रहता है. सिर्फ एक शिव भक्त ही ये समझ सकता है कि शिव की ताकत क्या है. फिल्म बाहुबली में अभिनेता प्रभास शिव नाम का किरदार निभाते हैं, जो बड़ा होकर भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त बनता है. उनकी सच्ची भक्ति पर्दे पर तब प्रदर्शित हुई जब उन्होंने एक विशाल शिवलिंग को अपने कंधों पर ले लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचा दिया. फिल्म में भगवान शिव को समर्पित गाना 'कौन है वो' बजता है जो शिव भक्तों की पहली पसंद है.

Source : News Nation Bureau

maha shivratri 2022
Advertisment