...जब माधुरी दीक्षित को बदलना पड़ा अपना नाम

अभिनेत्री माधुरी संजीव का कहना है कि उन्हें माधुरी दीक्षित की वजह से अपना सरनेम बदलना पड़ा क्योंकि लोग उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री समझ लेते थे।

अभिनेत्री माधुरी संजीव का कहना है कि उन्हें माधुरी दीक्षित की वजह से अपना सरनेम बदलना पड़ा क्योंकि लोग उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री समझ लेते थे।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
...जब माधुरी दीक्षित को बदलना पड़ा अपना नाम

माधुरी संजीव (फोटो-फेसबुक)

अभिनेत्री माधुरी संजीव का कहना है कि उन्हें माधुरी दीक्षित की वजह से अपना सरनेम बदलना पड़ा क्योंकि लोग उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री समझ लेते थे। माधुरी संजीव का कहना है कि उनका असली नाम माधुरी दीक्षित ही है।

Advertisment

संजीव ने कहा, 'लोग मेरे नाम को लेकर भ्रमित हो जाते थे और उन्हें जानकर हैरानी होती है कि मेरा असली नाम माधुरी दीक्षित ही है। ऐसे कई वाकये हैं जब लोग सोचते हैं कि मैं मजाक कर रही हूं और वे मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लेते।।'

उन्होंने कहा, 'कलाकार होने के नाते मैं माधुरी का सम्मान करती हूं लेकिन नहीं चाहती कि लोगों को नाम को लेकर किसी तरह का कोई भ्रम हो इसलिए मैंने अपना नाम बदल लिया और अब मेरा नाम माधुरी संजीव है।'

फिलहाल, अभिनेत्री 'कृष्णा चली लंदन' में नजर आ रही हैं। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।

और पढ़ें: राजकुमार और श्रद्धा कपूर के हॉरर फिल्म 'स्त्री' का टीजर हुआ रिलीज, देखकर खा जाएंगे खौफ

Source : IANS

madhuri sanjeev Madhuri Dixit kishna chali london
Advertisment