माधुरी दीक्षित ने किया करिश्मा कपूर को बर्थडे विश, याद किया इस डांस हिट सॉन्ग को

यश चोपड़ा 'दिल तो पागल है' के निर्देशक थे और फिल्म में शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद है.

यश चोपड़ा 'दिल तो पागल है' के निर्देशक थे और फिल्म में शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
माधुरी दीक्षित ने किया करिश्मा कपूर को बर्थडे विश, याद किया इस डांस हिट सॉन्ग को

मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने साल 1997 में आई फिल्म 'दिल तो पागल है' में अभिनेत्री करिश्मा कपूर संग मशहूर डांस के पलों को याद किया. मंगलवार को करिश्मा के 45वें जन्मदिन के अवसर पर माधुरी ने अपने सह-कलाकार को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भी उस दौरान सेट पर दोनों अभिनेत्रियों के बीच हुई असीमित हंसी-मजाक जो कि अभी भी जारी है, याद है.

Advertisment

माधुरी ने ट्वीट किया, "आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं करिश्मा कपूर. 'दिल तो पागल है' के लिए अविस्मरणीय डांस ऑफ और सेट पर हुई असीमित हंसी-मजाक, जो कि आज भी जब हम मिलते हैं जारी है, को याद कर रही थी. मुझे आशा है कि आपका यह खास दिन ढेर सारी हंसी और प्यार से भरा हो."

यश चोपड़ा 'दिल तो पागल है' के निर्देशक थे और फिल्म में शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद है.

wishes karisma birthday Madhuri Dixit Karisma Kapoor
Advertisment