माधुरी दीक्षित
इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने सात अजूबों में से एक खूबसूरत ताज महल का दीदार किया। अपनी सालगिरह पर हाल ही में परिवार संग आगरा पहुंची माधुरी दीक्षित ने खूबसूरत पलों को ट्विटर पर साझा किया।
एक तस्वीर में माधुरी ने अपने पति और उनकी बहन की बचपन की तस्वीर साझा की वहीं दूसरी फोटो में अभिनेत्री अपनी पति डॉ नेने और दोनों बेटे अरिनऔर रयान के अलावा परिवार के दूसरों सदस्यों संग नजर आईं।
तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'राम और उनकी बहन की यह तस्वीर बेहद पसंद है। फ्लैश फॉरवर्ड। भारत के साथ प्यार जारी है। जय हिंद'
Loved this shot of Ram and his https://t.co/caJPERJqrs flash forward. The love affair with India goes on. Jai Hind! pic.twitter.com/9Qi6aWyVDw
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) October 21, 2017
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने करियर की एक नई शुरुआत करते हुए मराठी फिल्म जगत में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि, उनकी मराठी फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है।
माधुरी का कहना है कि मराठी फिल्म जगत के विकास से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। माधुरी ने अपने करियर में 75 से अधिक फिल्मों में काम किया है और बतौर अभिनेत्री यह उनकी पहली मराठी फिल्म है।
और पढ़ें: 'बिल्ला' से लेकर 'बाहुबली' तक हिट फिल्मों में छाये प्रभास, बॉलीवुड क्वीन संग भी कर चुके है रोमांस
Source : News Nation Bureau