बॉलीवुड की धक-धक गर्ल और डासिंग क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने उनके जीवन पर बनने वाले अमेरिकी शो की कार्यकारी निर्माता के रूप में प्रियंका चोपड़ा के चयन को सही कदम बताया है।
माधुरी को जब इसके बारे में पता चला तो वह काफी चौंक गईं, लेकिन उन्हें यह फैसला काफी अच्छा लगा।
माधुरी ने कहा, 'जब मुझे श्री (राव) ने 2016 की गर्मियों में अपने इस विचार के बारे में बताया कि वह अमेरिकी में मेरे जीवन से प्रेरित एक सीरीज बनाना चाहते हैं, तो मैं हैरान रह गई।'
ये भी पढ़ें: सोहा के Baby Shower में दिखा तैमूर का ये अंदाज
श्री राव न्यूयॉर्क के एक लेखक हैं। माधुरी ने श्रीराम नेने से शादी करने के बाद बॉलीवुड से दूरी बना ली थी।
माधुरी ने अमेरिका के डेनवर में जाकर घर बसा लिया था। दो बेटों की मां बनने के बाद माधुरी ने पांच साल पहले बॉलीवुड में फिर वापसी की। अब वह लगातार काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: क्या आपने देखा कल्कि कोचलिन का बोल्ड अंदाज...
Source : IANS