Video: 'लो चली मैं...' गाने पर माधुरी-रेणुका ने किया डांस, 90s की आ जाएगी याद
मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' में करीब दो दशक बाद एक साथ नजर आने जा रहीं माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाने ने 'लो चली मैं' गाने पर डांस कर एक बार फिर 90s की याद दिला दी।
मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' में करीब दो दशक बाद एक साथ नजर आने जा रहीं माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाने ने 'लो चली मैं' गाने पर डांस कर एक बार फिर 90s की याद दिला दी।
मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' में करीब दो दशक बाद एक साथ नजर आने जा रहीं माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाने ने 'लो चली मैं' गाने पर डांस कर एक बार फिर 90s की याद दिला दी। यह 1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का सॉन्ग है, जिस पर दोनों ने साथ डांस किया था।
Advertisment
माधुरी 'बकेट लिस्ट' के साथ मराठी में अपने सफर की शुरुआत करेंगी।
'बकेट लिस्ट' के सेट पर माधुरी और रेणुका ने 'लो चली मैं' गीत के संगीत पर डांस करते हुए देखा गया।
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह मेरे चेहरे पर बड़ी मुस्कान ले आया। 'हम आप हैं कौन'.. बेहतरीन फिल्म।'
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on May 19, 2018 at 10:40pm PDT
माधुरी ने वीडियो के कैप्शन के साथ दोबारा ट्वीट किया और कहा, 'जब काम मजेदार होता है! 'बकेट लिस्ट' के सेट पर देर रात तक काम करने के बाद हम सबको प्रेरित करने के लिए चीजें करते हैं। और कुछ रिश्ते कभी बूढ़े नहीं होते।'