Madhu-ira Wedding: प्रोड्यूसर मधु मंटाना की मेहंदी सेरेमनी, आमिर खान सहित ये सेलेब्स हुए स्पॉट

मधु मंटेना की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनका फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ तलाक हो चुका है. मंटेना अपनी सेकंड वेडिंग को लेकर काफी खुश हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Madhu Mantena Ira Trivedi Wedding

Madhu Mantena-Ira Trivedi Wedding( Photo Credit : Social Media)

Madhu Mantena-Ira Trivedi Wedding: बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर मधु मंटेना के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं. प्रोड्यूसर की आज मेहंदी सेरेमनी है. मधु मंटेना (Madhu Mantena) योगा एक्सपर्ट इरा त्रिवेदी (Ira Trivedi) के साथ 11 जून को शादी रचाएंगे. आज 10 जून को कपल की मेहंदी सेरेमनी है जिसकी फोटोज सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर कपल छाए हुए हैं. मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी शामिल होने पहुंचे हैं. इतना ही नहीं मंटेना की एक्स वाइफ मसाबा गुप्ता भी सेरेमनी में शामिल हुईं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मधु मंटेना की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनका फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ तलाक हो चुका है. मंटेना अपनी सेकंड वेडिंग को लेकर काफी खुश हैं. आज कपल की मेहंदी सेरेमनी हैं जिसमें दोनों ने लाइट शेड्स आउटफिट पहने थे. पैपराजी ने कपल की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं. इनमें इरा त्रिवेदी काफी खूबसूरत ब्राइड लग रही हैं. वहीं मंटेना भी व्हाइट आउटफिट में अपना ग्रूम अवतार फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. 

मुंबई में आयोजित इस मेंहदी सेरेमनी में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी शिरकत करने पहुंचे थे. एक्टर काफी कैजुअल और कूल लुक में नजर आए. उन्होंने डेनिम जींस और ओलिव शर्ट कैरी किया हुआ था. मधु मंटेना, आमिर खान की फिल्म 'गजनी' के प्रोड्यूसर रहे हैं. आमिर के अलावा एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा भी फंक्शन में शिरकत करने पहुंचे थे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वेडिंग फंक्शन की बात करें तो मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी 11 जून को सात फेरे लेने वाले हैं. कपल मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी रचाएंगे. इरा एक योगा एक्सपर्ट के अलावा काफी आध्यात्मिक भी हैं. इसलिए उन्होंने शादी के लिए ये मंदिर चुना है. साथ ही दोनों ही अपनी शादी को एक इंटिमेट इवेंट रखना चाहते थे. शादी के बाद कपल12 जून को एक वेडिंग रिस्पेशन भी देंगे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी एक-दूसरे को 10 साल से जानते हैं. हालांकि, अब वो इस दोस्ती को रिश्ते में बदल रहे हैं. मधु मंटेना ने साल 2015 में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी की थी लेकिन शादी के 4 साल बाद ही 2019 में दोनों का तलाक हो गया था. 

Source : News Nation Bureau

इरा त्रिवेदी Madhu Mantena wedding Ira Trivedi wedding इरा त्रिवेदी मेहंदी फोटोज ira trivedi madhu mantena Madhu Mantena mehandi ceremony मधु मंटेना वेडिंग मधु मंटेना Ira Trivedi mehandi pics
      
Advertisment