आर माधवन की इस फोटो पर लड़कियां दे रही है 'काला टीका' लगाने की सलाह

फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से लड़कियों के दिल में उतर जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आर माधवन एक बार फिर छा गए हैं।

फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से लड़कियों के दिल में उतर जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आर माधवन एक बार फिर छा गए हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आर माधवन की इस फोटो पर लड़कियां दे रही है 'काला टीका' लगाने की सलाह

फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से लड़कियों के दिल में उतर जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आर माधवन एक बार फिर छा गए हैं। सोशल मीडिया उनकी एक फोटो पर लड़कियों कॉमेंट्स बता रहे हैं कि 46 साल के माधवन की फीमेल फैन फॉलोइंग में अभी भी कोई कमी नहीं हैं।

Advertisment

दरअसल बात ये है कि आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेरवानी में एक फोटो शेयर की थी। जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। रॉयल ब्लू शेरवानी कुर्ते पर डार्क ब्लू और सिल्वर ग्रे कलर का स्टोल पहने माधवन को देखकर कोई भी उन पर मर मिटेगा।

इसे भी पढ़ें: आदित्य रॉय कपूर बनना चाहते थे क्रिकेटर, कभी नहीं ली एक्टिंग की क्लास

इस तस्वीर को देखकर लड़कियां दीवानी हो उठी है। माधवन का यह किलर लुक वाला फोटो लड़कियों के कॉमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लडकियां उन्हें शादी का प्रपोजल भेज रही है। तो कुछ उन्हें काला टीका लगाने की सलाह भी दे रही हैं।

Thanknyoubsoooo much ... Outfit by @manishmalhotra05 and styled by @rishika_devnani

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy) on Nov 13, 2017 at 8:57pm PST

इसे भी पढ़ें: राधिका आप्टे और सोनम कपूर के साथ अक्षय कुमार, 'पैडमैन' में ऐसा होगा लुक

Source : News Nation Bureau

R. Madhavan
Advertisment