/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/30/30-cs.jpg)
परिणीति चोपड़ा (फोटो: यूट्यूब)
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी जल्द ही फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' में नजर आने वाली है। परिणीति का गाया हुआ पहला गाना 'माना के हम यार नहीं' मंगलवार को रिलीज हुआ। इस गाने ने एक दिन में 40 लाख लोगों ने देख लिया है।
परीणीति ने गाने को पसंद करने के लिए दर्शकों को ट्विटर पर ट्वीट कर शुक्रिया कहा।
4 Million!!!!! This is extraordinaryyyy thankyou guysss ❤❤❤❤ https://t.co/jGEnNam2bx
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 29, 2017
इस फिल्म में उनके को-स्टार बन कर नजर आने वाले आयुष्मान खुराना ने भी ट्विटर पर गाना शेयर करके परिणीति की आवाज को 'स्मूद और सेक्सी' कहा।
.@ParineetiChopra ki awaaz bilkul meri novel ki heroine jaisi hai - smooth aur sexy! #MaanaKeHumYaarNahinhttps://t.co/bxz3TMwICy
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 28, 2017
वही प्रियंका चोपड़ा ने भी परिणीति को ट्वीट कर उनपर गर्व होने की बात कही।
Proud of u baby! Ur daddy will be proud! So would mine! @ParineetiChoprahttps://t.co/0XEvN2cqhS
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 28, 2017
बॉलीवुड स्टार्स जैसे आलिया भट्ट, शान, कुणाल कपूर, अरशद वारसी , अथिया शेट्टी, श्रद्धा कपूर ने भी परिणीति के नुए गाने की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी।
Thankyouuu my shraddhuuu!!! ❤❤❤ https://t.co/Qfp1YHjxz0
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 29, 2017
अक्षय रॉय निर्देशित फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु ' एक रोमांटिक मूवी है जिसमे आयुष्मान खुर्राना बंगाली नॉवेलिस्ट अभिमन्यु रॉय का किरदार निभा रहे है और परिणीति बिंदु मद्भुर का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। यह मूवी मई 12 को रिलीज होने वाली है।
और पढ़ें: रियल लाइफ भाई-बहन श्रद्धा सिद्धांत निभायेंगे 'दाऊद-हसीना' का किरदार, देखें फिल्म की पहली दमदार झलक
Source : News Nation Bureau