परिणीति चोपड़ा का डेब्यू गाना 'माना के हम यार नहीं' सुपरहिट, एक दिन में 40 लाख हिट्स

परिणीति का गाया हुआ पहला गाना 'माना के हम यार नहीं' मंगलवार को रिलीज हुआ। इस गाने ने एक दिन में चार लाख व्यूज पार कर दिए है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
परिणीति चोपड़ा का डेब्यू गाना 'माना के हम यार नहीं' सुपरहिट, एक दिन में 40 लाख हिट्स

परिणीति चोपड़ा (फोटो: यूट्यूब)

एक्‍ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आयुष्‍मान खुराना की जोड़ी जल्‍द ही फिल्‍म 'मेरी प्‍यारी बिंदू' में नजर आने वाली है। परिणीति का गाया हुआ पहला गाना 'माना के हम यार नहीं' मंगलवार को रिलीज हुआ।  इस गाने ने एक दिन में 40 लाख लोगों ने देख लिया है।

Advertisment

परीणीति ने गाने को पसंद करने के लिए दर्शकों को ट्विटर पर ट्वीट कर शुक्रिया कहा। 

इस फिल्‍म में उनके को-स्‍टार बन कर नजर आने वाले आयुष्‍मान खुराना ने भी ट्विटर पर गाना शेयर करके परिणीति की आवाज को 'स्‍मूद और सेक्‍सी' कहा। 

वही प्रियंका चोपड़ा ने भी परिणीति को ट्वीट कर उनपर गर्व होने की बात कही। 

बॉलीवुड स्टार्स जैसे आलिया भट्ट, शान, कुणाल कपूर, अरशद वारसी , अथिया शेट्टी, श्रद्धा कपूर  ने भी परिणीति के नुए गाने की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी।  

अक्षय रॉय निर्देशित फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु ' एक रोमांटिक मूवी है जिसमे आयुष्मान खुर्राना बंगाली नॉवेलिस्ट अभिमन्यु रॉय का किरदार निभा रहे है और परिणीति बिंदु मद्भुर का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। यह मूवी मई 12 को रिलीज होने वाली है। 

और पढ़ें: रियल लाइफ भाई-बहन श्रद्धा सिद्धांत निभायेंगे 'दाऊद-हसीना' का किरदार, देखें फिल्म की पहली दमदार झलक

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra Maana ke hum yaar nahin akshay roy ayushman khurana meri pyaari bindu Parineeti Chopra
      
Advertisment