आप मिले 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से...ये लव रंजन की अगली फिल्म का नाम

एक वीडियो को जारी कर कार्तिक और नुसरत ने अनोखे अंदाज में अपनी चौथी फिल्म की घोषणा की है।

एक वीडियो को जारी कर कार्तिक और नुसरत ने अनोखे अंदाज में अपनी चौथी फिल्म की घोषणा की है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आप मिले 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से...ये लव रंजन की अगली फिल्म का नाम

प्यार के पंचनामा के कार्तिक और नुसरत की जोड़ी एक बार भी साथ नजर आने वाले है। एक वीडियो को जारी कर कार्तिक और नुसरत ने अनोखे अंदाज में अपनी चौथी फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर लव रंजन ने किया है। 

Advertisment

वीडियो में किसी फ्रस्टेट आदमी की तरह कार्तिक कहते हैं कि वो नुसरत के साथ चौथी फिल्म में काम नहीं करना चाहते। तो नुसरत भी कह रही है कि उन्हें भी कोई शौक नहीं है कार्तिक के साथ काम करने का। इन दोनों की इस नोंकझोक के बीच बेचारे सनी सिंह पिस रहे हैं। आखिर में निर्देशक आकर इन तीनों को शांत कराते हुअ फिल्म का बताते है। फिल्‍म का नाम 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' रखा गया है।

इस फिल्‍म में कार्तिक सोनू का, सनी टीटू का और नुसरत स्‍वीटी की भूमिका में नजर आएंगे।  फिल्‍म इसी साल 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है। बता दें कि कार्तिक और नुसरत इससे पहले 'प्यार का पंचनामा', 'आकाश वाणी' और 'प्यार का पंचनामा 2' में एक साथ काम कर चुके है।

Source : News Nation Bureau

Kartik Aaryan
      
Advertisment