प्यार के पंचनामा के कार्तिक और नुसरत की जोड़ी एक बार भी साथ नजर आने वाले है। एक वीडियो को जारी कर कार्तिक और नुसरत ने अनोखे अंदाज में अपनी चौथी फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर लव रंजन ने किया है।
Advertisment
वीडियो में किसी फ्रस्टेट आदमी की तरह कार्तिक कहते हैं कि वो नुसरत के साथ चौथी फिल्म में काम नहीं करना चाहते। तो नुसरत भी कह रही है कि उन्हें भी कोई शौक नहीं है कार्तिक के साथ काम करने का। इन दोनों की इस नोंकझोक के बीच बेचारे सनी सिंह पिस रहे हैं। आखिर में निर्देशक आकर इन तीनों को शांत कराते हुअ फिल्म का बताते है। फिल्म का नाम 'सोनू के टीटू की स्वीटी' रखा गया है।
इस फिल्म में कार्तिक सोनू का, सनी टीटू का और नुसरत स्वीटी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है। बता दें कि कार्तिक और नुसरत इससे पहले 'प्यार का पंचनामा', 'आकाश वाणी' और 'प्यार का पंचनामा 2' में एक साथ काम कर चुके है।