New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/29/irrfan2-78.jpg)
इरफान खान( Photo Credit : फोटो- @irrfan Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इरफान खान( Photo Credit : फोटो- @irrfan Instagarm)
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने दमदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज बुधवार को निधन हो गया है. इरफान खान (Irrfan Khan Death) के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे तक सभी इरफान खान (Irrfan Khan) को सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यूलिया वंतूर (Lulia Vantur) ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए इरफान खान (Irrfan Khan) को श्रद्धांजलि दी है.
🙏🏼 RIP #IrfanKhan ❤️ #respect #love #rip #forever pic.twitter.com/a6u0fPlmXH
— Iulia Vantur (@IuliaVantur) April 29, 2020
सलमान खान की दोस्त यूलिया वंतूर (Lulia Vantur) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, इरफान खान...' यूलिया वंतूर (Lulia Vantur) द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में इरफान खान नजर आ रहे हैं. वीडियो में इरफान कह रहे हैं, 'हम पूरी जिंदगी ऐसे ही बिता देते है लेकिन इसमें सबसे दुखी बात यह है कि हम अलविदा कहना का एक लम्हा भी नहीं जुटा पाते.'
यह भी पढ़ें: Irrfan Khan Love Story: कैसे शुरू हुई थी इरफान खान और सुतापा की लव स्टोरी, यहां पढ़ें
इस वीडियो में इरफान खान (Irrfan Khan) जो कह रहे हैं वो आज सच भी हो गया है क्योंकि वह अचानक से अलविदा कह गए हैं. इरफान खान (Irrfan Khan) दुनियाभर में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इरफान खान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने बुधवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त इरफान. आपने लड़ाई लड़ी और लड़ते रहे. मैं हमेशा आप पर गर्व करूंगा .. हम आपसे मिलेंगे .. सुतपा और बाबिल के प्रति संवेदना .. सुतपा आपने भी बहुत संघर्ष किया और इस लड़ाई में हर संभव मदद की. ओम शांति, इरफान खान को सलाम.' बता दें कि शूजित सरकार ने साल 2015 की अपनी फिल्म 'पीकू' में इरफान को निर्देशित किया था.
Source : News Nation Bureau