मनीष पॉल ने यूलिया वंतूर के साथ गाया गाना, सलमान खान का मिला पूरा सपोर्ट

रोमानियाई टीवी एंकर और सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ एक्टर मनीष पॉल ने 'हरजाई' गाना गाया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मनीष पॉल ने यूलिया वंतूर के साथ गाया गाना, सलमान खान का मिला पूरा सपोर्ट

यूलिया और मनीष (ट्विटर)

रोमानियाई टीवी एंकर और सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ एक्टर मनीष पॉल ने 'हरजाई' गाना गाया। मनीष का कहना है कि वह जो भी करते हैं, उसमें सुपरस्टार सलमान का पूरा सपोर्ट रहता है।

Advertisment

मनीष ने एजेंसी को बताया, 'मैं जो कुछ भी करता हूं, सलमान सर का उसमें पूरा सहयोग रहता है। मेरे पास एक गाना था और मैंने उन्हें बताया। उन्होंने कहा, 'हां, तुम्हें पेशवर रूप में गाना चाहिए।' वो भाईजान हैं और मैं कुछ भी करता हूं वो मेरे साथ होते हैं। वह बहुत मदद करते हैं।'

ये भी पढ़ें: 'स्टूडेंट ऑफ..' के सीक्वल में मिस वर्ल्ड मानुषी की एंट्री नहीं!

उन्होंने कहा, 'मैं उनसे बहुत कुछ साझा करता हूं और वह हमेशा मेरे साथ हैं।' टीसीरीज द्वारा प्रस्तुत 'हरजाई' सचिन गुप्ता द्वारा लिखित और रचित है।

उन्होंने यूलिया के साथ ट्यूनिंग के बारे में पूछने पर कहा, 'यूलिया के साथ गाना अद्भुत है। मुझे लगता है कि वह महान गायिका हैं। वह अद्भुत हैं।'

ये भी पढ़ें: मुंबई: नवरंग स्टूडियो में लगी आग, दमकल अधिकारी घायल

Source : IANS

lulia vantur Salman Khan Manish Paul
      
Advertisment