/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/19/94-manish.jpg)
यूलिया और मनीष (ट्विटर)
रोमानियाई टीवी एंकर और सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ एक्टर मनीष पॉल ने 'हरजाई' गाना गाया। मनीष का कहना है कि वह जो भी करते हैं, उसमें सुपरस्टार सलमान का पूरा सपोर्ट रहता है।
मनीष ने एजेंसी को बताया, 'मैं जो कुछ भी करता हूं, सलमान सर का उसमें पूरा सहयोग रहता है। मेरे पास एक गाना था और मैंने उन्हें बताया। उन्होंने कहा, 'हां, तुम्हें पेशवर रूप में गाना चाहिए।' वो भाईजान हैं और मैं कुछ भी करता हूं वो मेरे साथ होते हैं। वह बहुत मदद करते हैं।'
ये भी पढ़ें: 'स्टूडेंट ऑफ..' के सीक्वल में मिस वर्ल्ड मानुषी की एंट्री नहीं!
उन्होंने कहा, 'मैं उनसे बहुत कुछ साझा करता हूं और वह हमेशा मेरे साथ हैं।' टीसीरीज द्वारा प्रस्तुत 'हरजाई' सचिन गुप्ता द्वारा लिखित और रचित है।
All the best @IuliaVantur and @Manishpaul03 for your upcoming single #harjai. First look is superb #tseriespic.twitter.com/AYsJCfSv7R
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 13, 2018
उन्होंने यूलिया के साथ ट्यूनिंग के बारे में पूछने पर कहा, 'यूलिया के साथ गाना अद्भुत है। मुझे लगता है कि वह महान गायिका हैं। वह अद्भुत हैं।'
ये भी पढ़ें: मुंबई: नवरंग स्टूडियो में लगी आग, दमकल अधिकारी घायल
Source : IANS