बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की आने वाली फिल्म लुका छुप्पी का पहला गाना पोस्टर लगवा दो रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस डांसिग गाने में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मस्त डांस करते हुए दिखाई दे है. इस गाने को आवाज मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने गाया है. खास बात ये है कि दोनों ही स्टार्स की केमेस्ट्री इस गाने में काफी दमदार नजर आ रही है. इस गाने में दोनों ही कई लुक में नजर आ रहे हैं.
Advertisment
फिल्म का ये गाना अक्षय कुमार की फिल्म 'अफलातून' के सॉन्ग 'ये खबर छपवा दो अखबार में' का रीक्रिएशन है. बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. इस मूवी में अपराशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
नवोदित लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह फिल्म मथुरा की पृष्ठभूमि पर निर्मित है. इसमें कार्तिक और कृति स्थानीय टीवी संवाददाताओं के रूप में दिखेंगे. यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी स्टारर 'सोनचिड़िया' भी इसी दिन रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की भिड़ंत होगी.