Advertisment

'लुका छिपी' की कमाई दमदार, 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने से है कुछ दूर

इस फिल्म के साथ लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशन डेब्यू किया है. इसका निर्माण दिनेश विजन ने किया है. फिल्म एक मार्च को रिलीज हुई है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'लुका छिपी' की कमाई दमदार, 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने से है कुछ दूर
Advertisment

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छिपी' (Luka Chuppi) ने दूसरे वीक भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म ने पहले वीक 53.70 करोड़ और दूसरे वीक में 21.54 करोड़ की कमाई की है. लक्ष्मण उतरेकर की इस फिल्म ने अब तक कुल 75.24 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

बता दें कि लुका छिपी ने सिर्फ सात दिनों में ही 50 करोड़ की कर डाली और 14 दिनों में 75 करोड़ कमा लिए. लुका छिपी ने अपने दूसरे वीक के पहले दिन 3.15 करोड़, शनिवार 5.20 करोड़ और तीसरे दिन 5.31 करोड़ रुपए, चौथे दिन सोमवार को 2.05 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 2.07 करोड़ रुपए, छठे दिन बुधवार को 1.96 करोड़ और सातवें दिन गुरुवार को 1.80 करोड़ की कमाई की.

बता दें कि कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने अपनी पिछली तीन फिल्मों की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. 2011 में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा ने अपने पहले दिन 92 लाख की कमाई की थी. 2015 में प्यार का पंचनामा 2 ने अपने पहले दिन 6.80 करोड़ और 2018 में रिलीज हुई सोनू की टीटू की स्वीटी 6.42 करोड़ की थी.

'लुका छिपी' एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो 'लिव-इन' में रहने का निर्णय करता है और कैसे उनके परिवार उनकी योजना में शामिल हो जाते हैं. इस फिल्म के साथ लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशन डेब्यू किया है. इसका निर्माण दिनेश विजन ने किया है. फिल्म एक मार्च को रिलीज हुई है.

Kriti Sanon Kartik Aaryan INDIA Luka Chuppi
Advertisment
Advertisment
Advertisment