/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/15/luka-chuppi-box-office-collection-kartik-aaryan-kriti-sanon-759-729x455-94.jpg)
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छिपी' (Luka Chuppi) ने दूसरे वीक भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म ने पहले वीक 53.70 करोड़ और दूसरे वीक में 21.54 करोड़ की कमाई की है. लक्ष्मण उतरेकर की इस फिल्म ने अब तक कुल 75.24 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
बता दें कि लुका छिपी ने सिर्फ सात दिनों में ही 50 करोड़ की कर डाली और 14 दिनों में 75 करोड़ कमा लिए. लुका छिपी ने अपने दूसरे वीक के पहले दिन 3.15 करोड़, शनिवार 5.20 करोड़ और तीसरे दिन 5.31 करोड़ रुपए, चौथे दिन सोमवार को 2.05 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 2.07 करोड़ रुपए, छठे दिन बुधवार को 1.96 करोड़ और सातवें दिन गुरुवार को 1.80 करोड़ की कमाई की.
#LukaChuppi biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2019
Week 1: ₹ 53.70 cr
Week 2: ₹ 21.54 cr
Total: ₹ 75.24 cr
India biz.
Theatrical verdict: HIT.#LukaChuppi benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 7
₹ 75 cr: Day 14
India biz.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने अपनी पिछली तीन फिल्मों की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. 2011 में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा ने अपने पहले दिन 92 लाख की कमाई की थी. 2015 में प्यार का पंचनामा 2 ने अपने पहले दिन 6.80 करोड़ और 2018 में रिलीज हुई सोनू की टीटू की स्वीटी 6.42 करोड़ की थी.
#LukaChuppi is rock-steady in Week 2... Displays healthy trending... Patronage from youth has emerged its biggest strength... Crosses ₹ 75 cr... [Week 2] Fri 3.15 cr, Sat 5.20 cr, Sun 5.31 cr, Mon 2.05 cr, Tue 2.07 cr, Wed 1.96 cr, Thu 1.80 cr. Total: ₹ 75.24 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2019
'लुका छिपी' एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो 'लिव-इन' में रहने का निर्णय करता है और कैसे उनके परिवार उनकी योजना में शामिल हो जाते हैं. इस फिल्म के साथ लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशन डेब्यू किया है. इसका निर्माण दिनेश विजन ने किया है. फिल्म एक मार्च को रिलीज हुई है.