/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/09/lukachuppi730x455-22.jpg)
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी 1 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर अब रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग की थी. जो कि लगातार जारी है. क्रिटिक्स के अलावा इसे दर्शकों ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. फिल्म ने अब तक अपने खाते में 56.74 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं. दूसरे वीक के पहले दिन फिल्म ने 3.04 करोड़ की कमाई की. खास बात ये है कि इसे मार्वल सीरीज की फिल्म कैप्टेन मार्वल की वजह से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की लुका छिपी ने पहले वीक के कमाई के मामले में दो बड़ी फिल्म प्यार का पंचनामा 2(39.25 करोड़) और सोनू के टीटू की स्वीटी (45.94 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. लुका छिपी ने पहले वीक में 53.70 करोड़ की कमाई की है.
#LukaChuppi maintains well... Slightly affected by #CaptainMarvel wave at metros/plexes... Expected to gather speed on [second] Sat and Sun... [Week 2] Fri 3.04 cr. Total: ₹ 56.74 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2019
'लुका छिपी' एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो 'लिव-इन' में रहने का निर्णय करता है और कैसे उनके परिवार उनकी योजना में शामिल हो जाते हैं. इस फिल्म के साथ लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशन डेब्यू किया है. इसका निर्माण दिनेश विजन ने किया है. फिल्म एक मार्च को रिलीज हुई है.