/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/19/luka-chuppi-730x455-57.jpg)
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छिपी ने अब तक 83.84 करोड़ की कमाई कर ली है. लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म लुका छिपी ने अपने तीसरे वीक भी कमाई का सिलसिला जारी रखा है. फिल्म ने अपने पहले दिन शुक्रवार को 1.62 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 2.25 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 3.40 करोड़ की शानदार कमाई की. वहीं फिल्म ने चौथे दिन 1.33 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा किया.
ये पहली बार है जब कार्तिक और कृति किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है. इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने अपनी पिछली तीन फिल्मों की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है.
#LukaChuppi is trending well on weekdays... Rock-steady on [third] Mon... [Week 3] Fri 1.62 cr, Sat 2.25 cr, Sun 3.40 cr, Mon 1.33 cr. Total: ₹ 83.84 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2019
बता दें कि 2011 में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा ने अपने पहले दिन 92 लाख की कमाई की थी. 2015 में प्यार का पंचनामा 2 ने अपने पहले दिन 6.80 करोड़ और 2018 में रिलीज हुई सोनू की टीटू की स्वीटी 6.42 करोड़ की थी.