/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/06/lukachuppi-80.jpg)
#LukaChuppi में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (फोटो: Twitter)
कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि छोटे बजट की फिल्मों को भी वह अपने दम पर हिट करा सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं 'लुका छिपी' की. 1 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने 5 दिन में ही 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कार्तिक के साथ कृति सेनन भी लीड रोल में हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि '#LukaChuppi पांचवे दिन भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 8.01 करोड़, शनिवार को 10.08 करोड़, रविवार को 14.04 करोड़, सोमवार को 7.90 करोड़ और मंगलवार को 5.04 करोड़ कमा चुकी है.
ये भी पढ़ें: आकाश-श्लोका की शादी से पहले वायरल हो रहा ये VIDEO, आपने देखा क्या?
#LukaChuppi ने अब तक कुल 45.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
#LukaChuppi maintains a firm grip on Day 5... The trending is very good, considering Day 3
and Day 4 were super-strong... Fri 8.01 cr, Sat 10.08 cr, Sun 14.04 cr, Mon 7.90 cr, Tue 5.04 cr. Total: ₹ 45.07 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2019
'लुका छुपी' के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं और इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है. फिल्म का निर्माण मेडॉक फिल्म्स के बैनर चले जियो स्टुडियोज के सहयोग से किया गया है.
कार्तिक की अन्य फिल्मों की बात करें तो वह बहुत जल्द 'पति पत्नी और वो' के अलावा इम्तियाज अली की 'लव आजकल' के सीक्वल में भी काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: संस्कृत के श्लोकों के साथ सामने आया #Brahmāstra का ऑफिशियल Logo, देखें Video
'लुका छुपी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सैनन के साथ अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म परिवार के साथ 'लिव-इन रिलेशनशिप' पर आधारित है.
Source : News Nation Bureau