/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/04/h26cml0g-luka-chuppi-instagram-625x300-28-February-19-730x454-56.jpg)
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी से सजी फिल्म 'लुका छिपी' ने तीन दिनों में ही शानदार कमाई कर डाली है. लक्ष्मण उतरेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म को क्रिटिक्स के अलावा दर्शकों ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. सिनेमाघरों में भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी भीड़ देखी जा रही है.
कार्तिक आर्यन की सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है. अगर कमाई के बारे में बात करे तो लुका छिपी ने अपने पहले दिन दमदार कमाई करते हुए 8.01 करोड़, दूसरे दिन 10.08 करोड़ और तीसरे दिन अपनी कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 14.04 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म ने अपने खाते में कुल 32.13 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं.
#LukaChuppi emerges a winner... Shows superb growth on Day 2 and 3... Biz doubles at many screens on Day 3... Has ₹ 30 cr+ weekend... Will remain strong today due to partial holiday [#Mahashivratri]... Fri 8.01 cr, Sat 10.08 cr, Sun 14.04 cr. Total: ₹ 32.13 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
बता दें कि कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने अपनी पिछली तीन फिल्मों की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. 2011 में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा ने अपने पहले दिन 92 लाख की कमाई की थी. 2015 में प्यार का पंचनामा 2 ने अपने पहले दिन 6.80 करोड़ और 2018 में रिलीज हुई सोनू की टीटू की स्वीटी 6.42 करोड़ की थी.वहीं इन सबके अलावा कार्तिक और कृति सेनन की फिल्म ने अपने कमाई के मामले में झंडे गाड़ते हुए कई अन्य स्टार्स की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. जिनमें आलिया भट्ट की राजी (7.53 करोड़) और आयुष्मान खुराना की बधाई हो (7.29 करोड़) भी है.