/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/03/lukachuppi-98.jpg)
लुका छिपी
लक्ष्मण उतरेकर के डायरेक्शन में बनी कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'लुका छिपी' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. दर्शकों के अलावा इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. अगर कमाई के बारे में बात करे तो लुका छिपी ने अपने पहले दिन दमदार कमाई करते हुए 8.01 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन भी सिनेमाघरों इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई. फिल्म ने दूसरे दिन 10.08 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म ने अपने खाते में कुल 18.09 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने अपनी पिछली तीन फिल्मों की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. 2011 में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा ने अपने पहले दिन 92 लाख की कमाई की थी. 2015 में प्यार का पंचनामा 2 ने अपने पहले दिन 6.80 करोड़ और 2018 में रिलीज हुई सोनू की टीटू की स्वीटी 6.42 करोड़ की थी.
#LukaChuppi zooms upwards on Day 2... Another strong day [Day 3] will place it in a comfortable position due to the controlled costs... Will cross *opening weekend* biz of #SKTKS [₹ 26.57 cr] and #PKP2 [₹ 22.75 cr]... Fri 8.01 cr, Sat 10.08 cr. Total: ₹ 18.09 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2019
वहीं इन सबके अलावा कार्तिक और कृति सेनन की फिल्म ने अपने कमाई के मामले में झंडे गाड़ते हुए कई अन्य स्टार्स की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. जिनमें आलिया भट्ट की राजी (7.53 करोड़) और आयुष्मान खुराना की बधाई हो (7.29 करोड़) भी है.