सोनम कपूर (फाईल फोटो)
अभिनेता-फिल्म निर्माता अनिल कपूर ने रविवार को अपना 61वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उनकी बेटी व अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि अनिल कपूर को अपने पिता के रूप में पाकर खुद को भाग्यशाली मानती हैं। सोनम ने अपने पिता के साथ की कुछ तस्वीरें ट्वीट कीं।
सोनम ने ट्वीट में लिखा, 'उस व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक, जिसने मुझे अपने विश्वास के लिए लड़ना व सपनों का लगातार पीछा करना सिखाया। आपके बिना मैं आज उसका आधा भी नहीं बन पाती जितनी आज हूं और इसके लिए आपको मैं बेहद प्यार करती हूं।'
उन्होंने कहा, 'दुनिया में आप जैसा कोई नहीं है, जो आप की तरह मुझे समझता है, इसके लिए आप की आभारी हूं। जन्म दिन मुबारक हो डैडी, आप सच्चे 'रत्न' हैं और मैं अपने जीवन में आप के होने को भाग्यशाली मानती हूं।'
You have made me the person I am today and I continue to be inspired and in awe of your charisma, loyalty and dedication every single day. How lucky am I to have a father like you ☺
Happy birthday Daddy! @AnilKapoorpic.twitter.com/nXWUpMKHwM— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) December 24, 2017
There is no one in the world who understands me like you do and for that I'm truly grateful. Happy birthday Daddy, you are a true gem and I'm so lucky to have you in my life 🎊 @AnilKapoorpic.twitter.com/80oUhEd36T
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) December 24, 2017
Happy birthday to the person who taught me to fight for what I believe in and to never stop chasing my dreams. Without you, I wouldn't be half the woman I am today and for that I love you endlessly. ❤ @AnilKapoorpic.twitter.com/93oOdeYp94
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) December 24, 2017
उन्होंने कहा, 'मैं जो आज हूं आपकी वजह से हूं और आपकी प्रतिभा, निष्ठा और समर्पण से प्रेरित होती रहूंगी। मैं आप जैसा पिता पाकर खुद को भाग्यशाली मानती हूं।'
और पढ़ें: PHOTOS: 'बिग बॉस' के घर में क्रिसमस पर मीका सिंह बनकर आए सांता क्लॉज
Source : IANS