प्यार के चक्कर में पड़कर खेसारी ने बेचा खेत, तो लड़की ने कहा- तोहार पॉकेट ढीला बा

खेसारी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म साजन चले ससुराल से की थी. अब तक उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है.

खेसारी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म साजन चले ससुराल से की थी. अब तक उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
प्यार के चक्कर में पड़कर खेसारी ने बेचा खेत, तो लड़की ने कहा- तोहार पॉकेट ढीला बा

भोजपुरी सिनेमा में अब तक कई हिट फिल्में देने वाले खेसारी लाल यादव का गाना 'राजा हमरो जवानी खर्चीला बा' यूट्यूब तहलका मचा रहा है. इस स्टेज तोड़ डांस में खेसारी के साथ एक्ट्रेस प्रियंका सिंह अपने सेक्सी डांस मूव्स का जलवा दिखाती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisment

इस गाने को 70 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. खास बात ये है कि डांस के अलावा इस गाने में खेसारी अपनी आवाज का जादू भी बिखेरा है. गाने को संगीत आशीष वर्मा ने दिया है.

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की पार्टी में पहुंचीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड, एक फ्रेम में नजर आए दोनों

बता दें कि खेसारी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म साजन चले ससुराल से की थी. अब तक उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. जिनमें दिल ले गई ओढ़निया वाली, छपरा एक्सप्रेस, खून भरी मांग , डमरू जैसी कई फिल्में शामिल हैं. हाल ही में उनकी फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हुई है.

Source : News Nation Bureau

song Khesari lal yadav Love Kala Sab Hoi
Advertisment