logo-image

मनोज तिवारी को मिला सपना चौधरी का साथ, नॉमिनेशन में रहेंगी साथ

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नार्थ ईस्ट दिल्ली से भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है.

Updated on: 22 Apr 2019, 12:23 PM

नई दिल्ली:

लोगों के दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) इन दिनों राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा में हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसी भी चर्चा रही कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. लेकिन सपना ने इसे झूठी खबर बताई. अब सपना चौधरी, मनोज तिवारी जी के नॉमिनेशन में साथ रहेंगी.

बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नार्थ ईस्ट दिल्ली से भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने मनोज तिवारी के खिलाफ शीला दीक्षित खड़ी हैं. 

कुछ टाइम पहले सियासी गलियारों में ऐसी भी खबरें थी कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होंगी और मथुरा सीट से हेमा मालिनी के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. वैसे सपना का साथ मनोज तिवारी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सपना की बड़ी लंबी फैन फॉलोइंग है. इसी को कैश कराने के लिए कांग्रेस उन्हें अपने-अपने खेमे में मिलाने की कवायद में लगी थी.