सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुए लोग, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

मनोज तिवारी के प्रचार में गई सपना, मनोज तिवारी के साथ एक खुली गाड़ी में सवार होकर प्रचार कर रही थीं.

मनोज तिवारी के प्रचार में गई सपना, मनोज तिवारी के साथ एक खुली गाड़ी में सवार होकर प्रचार कर रही थीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुए लोग, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

इन दिनों चारों तरफ लोक सभा 2019 के चुनाव के ही चर्चे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर- शोर से अपने-अपने दलों का प्रचार-प्रसार करने में लगी हैं. वहीं बॉलीवुड सितारे भी इन राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो रहे हैं और अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के पक्ष में प्रचार करने आई हरियाणवी डांसर व एक्टर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को उस वक्त मुसीबतों का सामना करना पड़ा. जब उनके फैंस उन्हें देखने के लिए बेकाबू हो गए.

दरअसल, मनोज तिवारी के प्रचार में गई सपना, मनोज तिवारी के साथ एक खुली गाड़ी में सवार होकर प्रचार कर रही थीं. सपना को देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई. हालात बिगड़ने के बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठी चार्ज किया और वहां से सपना को अपनी गाड़ी में बिठाकर सुरक्षित निकाला.

बता दें कि कुछ समय पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सपना बीजेपी में शामिल होने वाली हैं जिसके बाद सपना ने लोगों को बताया कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगी लेकिन मनोज तिवारी का प्रचार करेंगी. वैसे ये पहली बार नहीं है जब सपना को देखने के लिए लोग बेकाबू हो गए हों. सपना के कई डांस शोज में पुलिस को लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा है. जिसमें कई घायल भी हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

manoj tiwari delhi-police sapna choudhary Lathi charge Lok Sabha 2019 road show rally
Advertisment